जिला परिषद से चौदह ने किया नामांकन

शिवहर : अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को नामांकन दाखिल करने के दुसरे दिन कुल 14 प्रत्यासियों ने निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ लालबाबू सिंह के समक्ष नामांकन के परचे दाखिल किये. एसडीओ ने बताया कि पिपराही क्षेत्र संख्या 2 से देकुली घर्मपुर के उषा देवी, कमरौली के उषा देवी, वेलवा के निभा पांडेय, मेसोढ़ा के सीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:08 AM

शिवहर : अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को नामांकन दाखिल करने के दुसरे दिन कुल 14 प्रत्यासियों ने निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ लालबाबू सिंह के समक्ष नामांकन के परचे दाखिल किये. एसडीओ ने बताया कि पिपराही क्षेत्र संख्या 2 से देकुली घर्मपुर के उषा देवी, कमरौली के उषा देवी, वेलवा के निभा पांडेय, मेसोढ़ा के सीता देवी ने नामांकन के परचे दाखिल किये है.

जबकि क्षेत्र संख्या एक से शनिवार को पुरनहिया के प्रभू पासवान, बखार चंडिहा के भीखर राम, हथिसार के ललिता देवी, बसंतपट्टी के रानी कुमारी, कोल्हुआ ठिकहां के इंद्रजीत पासवान,जयमंगल दास, खैरा पहाड़ी के राजकिशोर पासवान, बैरिया के सरिता देवी, बखार चंडिहां के कामेश्वर बैठा, परसौनी गोट के प्रियंका कुमारी ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. अब तक 20 प्रत्यासियों ने जिला प्रत्यासी पद के लिए नामांकन के परचे दाखिल किये है. जिसमें क्षेत्र संख्या एक से 16 प्रत्यासी शामिल है.

मुखिया पद पर 27 ने दाखिल किये नामांकन के परचे. पुरनहिया़ प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया पद पर शुक्रवार को 27 पंचायत समिति पद पर 25 सरपंच पद पर 8 वार्ड सदस्य पद पर 96 पंच पद पर 17 कुल 173 ने नामांकन के परचे दाखिल किया. इस दौरान प्रत्यासियों ने बाजे गाजे व हांथी घोड़ा के साथ जुलुस में जाकर नामांकन के परचे दाखिल किये. हलाकिं नामांकन स्थल तक जुलुस को जाने की अनुमति नहीं थी.
नामांकन स्थल चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम प्रशासन द्वारा किये गये हैं. अदौरी से मुखिया पद पर अदौरी पंचायत से रामनरेश सिंह,कामेश्वर प्रसाद सिंह, समीर सौरभ, अकलु राउत, बखार चंडिहा से प्रभा देवी,स्वेता सिंह, बसंत पट्टी से संजीव कुमार, बराहीं जगदीश से रामचंद्र बैठा, रामप्रवेश राम,चंद्र बैठा, उर्मीला देवी, कृष्णा देवी,अनंत राम,रानी सुनिता देवी,
सुरेंद्र राम, संतरेखा देवी, सुरेश राम, राम प्रवेश राम, विरेंद्र पासवान, ने नामांकन के परचे दाखिल किये. जबकि दोस्तीयां से सीमा देवी,शकुंतला देवी मुन्नी कुमारी, रानी देवी,बेदामी देवी व कोल्हुआ ठिकहां से अशोक साह,योगेंद्र साह ने नामाकंन के परचे दाखिल किये है.

Next Article

Exit mobile version