ट्रैक सूट का किया वितरण
पुपरी : राजबाग युवा संस्थान के बैनर तले रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एक सादे समारोह का आयोजन कर संस्थान के संरक्षक राजकुमार मंडल व वरीय सदस्य ऋषिकेश चौधरी द्वारा एक दर्जन जूनियर खिलाडि़यों के बीच ट्रैक सूट का वितरण किया गया. आशुतोष कुमार द्वारा क्षेत्र के प्रतिभावान जूनियर खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने […]
पुपरी : राजबाग युवा संस्थान के बैनर तले रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एक सादे समारोह का आयोजन कर संस्थान के संरक्षक राजकुमार मंडल व वरीय सदस्य ऋषिकेश चौधरी द्वारा एक दर्जन जूनियर खिलाडि़यों के बीच ट्रैक सूट का वितरण किया गया. आशुतोष कुमार द्वारा क्षेत्र के प्रतिभावान जूनियर खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक सौ ट्रैक सूट उपलब्ध कराया गया है.
मौके पर अतिथि द्वय ने कहा कि नियमित रूप से खेल मैदान में उपस्थिति दर्ज कराने वाले खिलाडि़यों को भी निकट भविष्य में ट्रैक सूट उपलब्ध कराये जायेंगे. खिलाडि़यों से खेल के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई पर भी ध्यान देने को कहा गया. 21 जूनियर खिलाडि़यों ने संस्थान की सदस्यता ग्रहण की. समारोह में संयोजक अतुल कुमार, अध्यक्ष धनंजय चौधरी, अमरेंद्र पांडेय, प्रेमसागर पासवान, मो शेर अली, मो आफताब, रविश कुमार, तारिक अशरफ व कुंदन दीप समेत अन्य मौजूद थे.