शिवहर में िजप के िलए पांच ने भरा परचा
Advertisement
पंचायत चुनाव . नामांकन को लेकर दिन भर रही गहमागहमी
शिवहर में िजप के िलए पांच ने भरा परचा शिवहर : जिला परिषद से 9 मार्च को पांच प्रत्यासियों ने निवार्ची पदाधिकारी लालबाबू सिंह के समक्ष नामांकन के परचे दाखिल किये. क्षेत्र संख्या एक से राजेश माझी, नंदू राम, पृथ्वी नाथ बैठा, राम रतन पासवान ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. जबकि क्षेत्र संख्या […]
शिवहर : जिला परिषद से 9 मार्च को पांच प्रत्यासियों ने निवार्ची पदाधिकारी लालबाबू सिंह के समक्ष नामांकन के परचे दाखिल किये. क्षेत्र संख्या एक से राजेश माझी, नंदू राम, पृथ्वी नाथ बैठा, राम रतन पासवान ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. जबकि क्षेत्र संख्या 2 से सितारा वेगम ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
पुरनहिया में 154 व पिपराही में मुखिया पद पर 19 ने भरे परचे: पुरनहिया/पिपराही: प्रखंड में नामांकन प्रकिृया के अंतिम दिन 154 प्रत्यासियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. अंतिम दिन मुखिया पद पर 15, पंचायत समिति पद पर 15, सरपंच पर 8, वार्ड सदस्य पद पर 53,पंच पद पर 63 प्रत्यासियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. अब तक कुल 678 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. जिसमें मुखिया पद पर92, सरपंच पद पर 42, पंचायत समिति पद पर 89 वार्ड सदस्य पद पर 315 व पंच पद पर 144 ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
परचा प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ शिवहर चंद्रभूषण कुमार के समक्ष दाखिल किये गये हैं. पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह तरियानी बीडीओ के समक्ष 9 मार्च को मुखिया पद पर 19, पंचायत समिति पद पर 15, सरपंच पद पर 5,वार्ड सदस्य पर पर 92 व पंच सदस्य पद पर 43 प्रत्यासियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. मौके पर एआरओ सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार,विनोद पांडेय, सुरेंद्र राम व मो उमर आदि कर्मीयों ने नामांकन कार्य में सहयोग किया है.
बेलसंड में मुखिया पद को आठ का नामांकन :
बेलसंड : प्रखंड कार्यालय में पद के लिए पताही से नसीर अहमद, डुमरा नुनौरा से मो इसतरूल हक, भंडारी से मंजु देवी, निरंजना कुमारी, लोहासी से सागर देवी, सरोज देवी, पचनौर से महजुदा खातून व जयनव खातून, सरपंच पद को पचनौर से अख्तरी बेगम, जैफुन निशा, लोहासी से गीता मिश्र, डुमरा से मो जुनैद, पंसस पद को रूपौली से राम प्रवेश चौधरी, डुमरा नुनौरा से सैफून निशा, भंडारी से रामयाद मंडल, लोहासी से सीता देवी, पचनौर क्षेत्र संख्या-11 से मो मेराज साह, क्षेत्र संख्या-12 से गुलशन खातून, कंसार क्षेत्र संख्या-10 से मो ओबैश, मो हैदर, चंदौली क्षेत्र संख्या-10 से रंजीत कुमार व राम प्रवेश राय ने नामांकन दाखिल किया.
इधर, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार से समझ जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 8 से इरफान एवं क्षेत्र संख्या-7 से रमिता कुमारी, जैरुन खातून, जानकी देवी, तबस्सूम प्रवीण व सीता देवी ने नामांकन दाखिल किया.
जिप सदस्य को 11 नामांकन : पुपरी : नामांकन के अंतिम दिन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चंद्र झा के समक्ष जिला परिषद सदस्य के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. प्रत्याशियों में क्षेत्र संख्या-27 से गायत्री देवी, संझा देवी, ऐशा खातून, क्षेत्र संख्या-28 से उषा देवी व शहनाज खातून, क्षेत्र संख्या-32 से इंदल खतवे, विनायक यादव, महेश्वर झा, सत्यनारायण कॉपर, रास बिहारी राउत व राजीव पासवान ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement