पंचायत चुनाव. रसीद कटाने के लिए दो काउंटर बने थे

जिप से नौ प्रत्याशियों ने दाखिल किये परचे शिवहर : जिला परिषद से कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 से शर्मिला देवी,जानकी देवी, शहनाज बेगम, क्षेत्र संख्या 3 से अबूजेश तिवारी, नसीम अख्तर, क्षेत्र संख्या 4 से रूपकली देवी व पार्वती देवी ने नामांकन के परचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:24 AM

जिप से नौ प्रत्याशियों ने दाखिल किये परचे

शिवहर : जिला परिषद से कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 से शर्मिला देवी,जानकी देवी, शहनाज बेगम, क्षेत्र संख्या 3 से अबूजेश तिवारी, नसीम अख्तर, क्षेत्र संख्या 4 से रूपकली देवी व पार्वती देवी ने नामांकन के परचे दाखिल किये है.
बतातें चले कि रूपकली देवी पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी की पत्नी हैं. उनके जिला परिषद से खड़ा होने से विरोधी खेमे में सनसनी है. जुलुस व जस्न की बीच उन्होने नामाकंन के परचे दाखिल किये हैं. जबकि क्षेत्र संख्या 5 से मनोरमा त्रिवेदी व राम सेवक सिंह ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
डुमरी में 151 ने दाखिल किये नामांकन
डुमरी कटसरी: प्रखंड में कुल 151 प्रत्यासियों ने नमांकन के परचे दाखिल किये हैं. मुखिया पद पर 27, पंचायत समिति पद पर 18, सरपंच पद पर 9,वार्ड सदस्य पद पर 69 व पंच पद पर 28 ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. मुखिया पद पर श्यामपुर पंचायत से सुधा,रूकमिणी रविंद्र, नवीन कुमार पांडेय, खुशबू कुमारी ने नामांकन के परचे दाखिल किये है.
जहांगीरपुर से सिकंदर राम,भवेश चंद्र राम,रामाशंकर राम,नयागांव पश्चिमी से कौशल्या देवी, वंदना कुमारी,रीता देवी, राजेश्वरी देवी, सुनिता कुमारी, मकसूदपुर कररिया से दिनेश साह, सत्येंद्र मंडल, बिगु सहनी, मोहन सहनी, रीना देवी, रंजीता देवी मंटू कुमार सहनी, लक्ष्मण ठाकुर ने परचे दाखिल किये हैं.
कइयों ने दाखिल िकये नामांकन के परचे
महम्मदपुर कटसरी से जितेंद्र कुमार सिंह, गौरी शंकर भगत, अखिलेश कुमार झा, एवं रंजीत कुमार ने नामांकन के परचे दाखिल किये है. पंचायत समिति पद पर क्षेत्र संख्या एक से 3, दो से 1, पांच से 1,छ: से 3, सात से 1, आठ से 2, नौ से 2, दस से 4, ग्यारह से 1 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
पिपराही से मुखिया पद पर 20 ने भरे परचे
पिपराही. प्रखंड में 11 मार्र्च को मुखिया पद पर 20, पंचायत समिति पद पर 25, सरपंच पद पर 8,वार्ड सदस्य पद पर 110, पंच पद पर 68 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये है. इस दौरान निवार्ची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, लिपिक विनोद पांडेय, आई प्रबंधक अशोक कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version