मदरसा के सचिव पर गड़बड़ी का आरोप

मदरसा बोर्ड के सचिव से की गयी शिकायत पुपरी : प्रखंड के अहियापुर गांव के मो सज्जाद ने मदरसा बोर्ड के सचिव को एक आवेदन भेज अहियापुर गांव स्थित मदरसा के सचिव पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए करीब 40 वर्ष पूर्व स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 1:33 AM

मदरसा बोर्ड के सचिव से की गयी शिकायत

पुपरी : प्रखंड के अहियापुर गांव के मो सज्जाद ने मदरसा बोर्ड के सचिव को एक आवेदन भेज अहियापुर गांव स्थित मदरसा के सचिव पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए करीब 40 वर्ष पूर्व स्थानीय समाजसेवी जहीर अहमद द्वारा दान में भूमि उपलब्ध कराया गया था.
जिस पर मदरसा मुमवाउल-उलुम इसलामिया की स्थापना की गयी. शुरू में जहीर अहमद द्वारा मदरसा का संचालन किया गया. बाद में गांव के हीं रौनक राजा द्वारा मदरसा को अपने नियंत्रण में लेकर खुद को सचिव घोषित कर लिया गया. आरोप लगाया गया है कि सचिव श्री राजा मदरसा की भूमि को अपने कब्जे में कर लिये है.
बिना रसीद का चंदा की वसूली कर निजी काम में उसका उपयोग किया जा रहा है. उक्त शिकायत करने वालों में मो रेयाज अहमद के अलावा अब्दुल अहमद, अब्दुल हसन, मो अमानुल्लाह, अब्दुल हकीम, इरफान व मो उबैद शामिल है.
आरोप है निराधार
सचिव रौनक राजा ने बताया कि वे छह माह पूर्व कार्यभार संभाले. इस बीच मदरसा से उन्हें एक रुपये की भी प्राप्ति नही हुई है. अब तक जो भी खर्च हुआ है, वह अपनी जेब से किये है. गड़बड़ी का आरोप निराधार है.

Next Article

Exit mobile version