21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. जिप सदस्य से लेकर विभिन्न पदों पर नामांकन करा रहे प्रत्याशी, प्रखंडों पर भीड़ उमड़ी

सुप्पी में मुखिया पद को 27 लोगों ने परचे भरे पंचायत चुनाव को लेकर अधिक संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक वाहन से पहुंच कर हौंसला बढ़ा रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की नामांकन में अव्यवस्था न फैले इसके लिए कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश […]

सुप्पी में मुखिया पद को 27 लोगों ने परचे भरे

पंचायत चुनाव को लेकर अधिक संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक वाहन से पहुंच कर हौंसला बढ़ा रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की नामांकन में अव्यवस्था न फैले इसके लिए कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.
सुप्पी : प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद को 27, सरपंच पद को 22, पंसस पद को 18 व वार्ड सदस्य पद को 96, पंच पद को 54 नामांकन दाखिल किये गये.
मुखिया पद को बड़हरवा से रामएकबाल साह, शंभु दास, विजेंद्र साह, मनियारी से इंदु देवी, पुनीता देवी, किशुनवती देवी, ससौला से राजेश कुमार सिंह, इंदल पासवान, अख्ता उत्तरी से शकुंतला देवी, अख्ता पूर्वी से जोहरा खातून, अफसाना खातून, नूरजहां खातून, सुशीला देवी, गंगोत्री प्रसाद, रूमैसा खातून, हरपुर पिपरा से धर्मदेव पासवान, घरवाड़ा से शैलेंद्र कुमार चौधरी, मोहन कुमार गुप्ता, कोठिया राय से रंगीता देवी, कौशल्या देवी, प्रतिभा देवी, अनीता देवी, राधिका देवी, मोहिनी मंडल से रीता देवी, नूरजहां खातून, सिकिल देवी, शनिचरी देवी, तारा देवी, पुष्पा देवी, नरहा से केशव परिमल व कृष्ण देवी ने नामांकन दाखिल किया.
सरपंच व पंसस प्रत्याशी : सरपंच पद के लिए ससौला से निर्मला देवी, रूपसागर देवी, कौशल्या देवी, रमनगरा से योगेश कुमार सिन्हा, श्यामबाबू सिंह, अख्ता पूर्वी से सुनीता देवी, हरपुर पिपरा से देवेंद्र पासवान, प्रमोद राम, घरवाड़ा से शोभा देवी, विमल कुमार सिंह, शिवशंकर प्रसाद, राधा सिंह, मनोज कुमार सिंह, कोठिया राय से सीमा देवी, रूबी देवी, मोहिनी मंडल से अनुराधा मिश्रा, रौशन खातून, जयकल देवी, शांति देवी, प्रेम कुमारी, नरहा से देवेंद्र सिंह व आदित्य नाथ झा तो पंसस पद के लिए क्षेत्र संख्या एक से राकेश बैठा, विधि लाल, तीन से किशुनदेव राम, चार से सुनैना देवी, सुगंधी देवी,
सुनीता देवी, पांच से सीता देवी, धनवंती देवी, छह से हरिचन साह, सात से साफी टुन्ना, 10 से इंदु देवी, 11 से मंजु देवी, 12 से कमल ठाकुर, 13 से अमृता मांझी, 14 से विनय कुमार, मीना देवी, 15 से वीरेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इधर, पंसस क्षेत्र संख्या 14 से मनीष कुमार सिंह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन दिये. मनीष को स्थानीय मंडल कारा से पुलिस अभिरक्षा में नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय लाया गया था.
बैरगनिया में 173 प्रत्याशियों का नामांकन: बैरगनिया . प्रखंड कार्यालय में नामांकन के पांचवें दिन कुल 173 नामांकन दाखिल हुआ. मुखिया पद को 17, सरपंच पद को 13, पंसस पद को 24, वार्ड सदस्य को 76 व पंच पद को 43 ने परचा भरा. मुखिया पद को परसौनी से शमसुल कमर खां, पचटकी यदु से मनोज कुमार, बेलगंज से गुड्डी देवी, जमुआ से रिंकु देवी, सफाकुन खातून, शकीला खातून, मुसाचक से निवर्तमान मुखिया विजय कुमार, अजय कुमार, गणेश यादव, रामभरोस यादव व नंदवारा से नीलम देवी ने नामांकन भरा.
सरपंच व पंसस प्रत्याशी : सरपंच पद को जमुआ से मसदा खातून, सीता देवी, बेलगंज से क्षेमा देवी, मीरा देवी, मुसाचक से रामविनय प्रसाद, उमेश कुमार वर्मा, नंदवारा से शकुंतला देवी, कमली देवी, पताहीं से रमेश बैठा, भोला पासवान, रामभरोस पासवान, मीना देवी, चकवा से रहीमा खातून, पंसस पद को पताहीं से शकीला खातून, मेहनाज खातून, उर्मिला देवी,
बेबी देवी, सुरेश लुईस, मनोरंजन सिंह, अख्ता पश्चिमी चकवा से साबरून खातून, मूसाचक से बबिता देवी, सुकेश्वरी देवी, नीतू गुप्ता, रेणु देवी, मरनी देवी, शारदा देवी, बेलगंज से नकल पंडित, सकलदेव पंडित, संजय कुमार, जमुआ से रामबहादुर राम, जगदीश राम, मो कासिम, अब्दुल खालिद मंसूरी, मो इब्राहिम, पचटकी यदु से सुनैना देवी, सरस्वती देवी व अशोक कुमार ने नामांकन दाखिल किया.
रून्नीसैदपुर प्रखंड में कुल 2859 नामांकन: रून्नीसैदपुर . प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए नौ मार्च से शुरू नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. 33 पंचायतों से कुल 2859 प्रत्याशियों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये, जिनमें मुखिया पद को 222 महिला व 182 पुरुष कुल 404, पंसस पद को 176 महिला व 159 पुरुष कुल 335 प्रत्याशी शामिल हैं. सरपंच पद को 114 महिला व 100 पुरुष कुल 214, वार्ड सदस्य को 693 महिला व 597 पुरुष कुल 1290, पंच को 390 महिला व 226 पुरुष कुल 616 प्रत्याशी शामिल हैं. बुधवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू की गयी जो शुक्रवार तक चलेगी.
तरियानी से 143 ने भरे नामांकन परचे: तरियानी. प्रखंड से कुल 143 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. जिसमें मुखिया पद से 14, पंचायत समिति पद से 16, सरपंच पद से 6, वार्ड से 81, पंच से 26 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. मुखिया पद से हिरौता दुम्मा पंचायत से इंद्रजीत साह, माधोपूर छाता से रामजी ठाकुर, सलेमपूर से राधा देवी, प्रतिमा देवी,जरीदा खातुन, सुरगाहीं से जगत साह, मो सफीक,गोपाल महतो, प्रभा देवी, खुरपट्टी से समसे आलम,शहीद रईना, पोझियां से सीमा सरफरोज,बीरबहादूर सिंह, अठकोनी से मुन्नी देवी ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
डुमरी से 61 ने दाखिल किये नामांकन परचे: डुमरी कटसरी. प्रखंड में मुखिया पद पर 17 पंचायत समिति पद पर 7, सरपंच पद पर 4, वार्ड 42 व पंच पद पर 21 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
मुखिया पद पर श्यामपुर से रजाक लहेरी,नईम आलम, जहांगीरपुर से रवि कुमार, नयागांव पश्चिमी से बोनी देवी,यास्मीन वानो,शैरा खातुन,बीबी बरिल्ला, खातुन, इसरत अंजूम, कररिया से कृष्ण कुमारी, लखिंद्र साह,विरेंद्र साह,मोहन सहनी, प्रमोद राउत, कटसरी से राधो नारायण सिंह, अनिता देवी, फुलकाहां से वर्षा बसंत व लालवती देवी ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं.
जिला परिषद से पुरनहिया व पिपराही सीट पर सिंबल आवंटित
शिवहर. पुरनहिया जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या से 22 प्रत्याशी चुनावी समर में रह गये हैं. वही क्षेत्र संख्या दो पिपराही से आठ प्रत्याशी चुनाव समर में रह गये हैं. जिन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है.
पुरनहिया से पंच निर्विरोध होंगे निर्वाचित: पुरनहिया. अदौरी पंचायत से वार्ड 1 से शैल देवी,2 से देवकली देवी,3 से पूजा कुमारी 4 से शिवचंद्र राम,5 से सुजीत राउत, 6 से बिजली साह, 9 से रवंती राउत,11 से सीया देवी, 12 से सुधा देवी,14 से शिवचंद्र ठाकुर, 15 से रविता कुमारी, बखार चंडिहा पंचायत वार्ड 5 से रामरती देवी, 9 से वहरा खातुन,10 से गौरी शंकर ठाकुर, 11 से कौशल्या देवी, बसंतजगजीवन पंचायत वार्ड 3 से रश्मि देवी, 7 से शनीचरी देवी, आठ से रेखा देवी, 9 से सरिता देवी,12 से उषा देवी, बसंत पट्टी 3 से सुनिल कुमार पांडेय, 7 से मिथलेश देवी,9 से कृत नारायण मिश्र, 10 से रामसिंहासन देवी,11 से रीमा देवी के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है.
कारण कि उक्त पंचायत से एकल नामांकन दाखिल किया गया है. वराही जगदीश वार्ड 1 से सुरेंद्र साह, दो से निर्माला देवी, 3 से जयमंगल सहनी,4 से मनीता देवी, 5 से असारवती देवी,6 नागेंद्र राम,12 से शमसा वेगम, दोस्तीयां से 1 वार्ड से महेंद्र दास,3 से कौशल्या देवी,8 से दानी कांत झा, 9 से रामयाद पासवान,11 से आशा देवी,13 से कमलेश कुमार,14 से जियालाल महतो,
कोल्हुआ ठिकहां वार्ड 1 से सुखल राम, 4 से योगी साह,5 से देवेंद्र झा, 6 से निर्माला देवी,7 से राजकुमारी देवी, 8 से नीलपरी देवी,9 से संजीत बैठा,12 से सोमरिया देवी,14 से शंकर पासवान,16 तजीमा खातुन, बैरिया से वार्ड 1 से रेखा देवी,2 से मंजु देवी,3 से सविता देवी,10 से रंजू देवी,11 से नवल किशोर कुवंर, 12 से सिकिन्दर सिंह 13 से सुधा देवी निर्विरोध चुनी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें