वारदात. सहायक थाना क्षेत्र के बड़हरवा बाजार की घटना

2.60 लाख के सामान चोरी चोरों ने बाजार के दो दुकानों से नगद सहित मोबाइल, सीम वाउचर व अन्य सामानों की चोरी कर ली. दुकानदारों ने घटना के विरोध में बाजार को बंद कर सड़क पर उतर आये एवं प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. सुप्पी : सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 5:26 AM

2.60 लाख के सामान चोरी

चोरों ने बाजार के दो दुकानों से नगद सहित मोबाइल, सीम वाउचर व अन्य सामानों की चोरी कर ली. दुकानदारों ने घटना के विरोध में बाजार को बंद कर सड़क पर उतर आये एवं प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के बड़हरवा बाजार में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकान का छप्पर काट कर 2.60 लाख की चोरी कर ली. सुबह दोनों प्रतिष्ठान के दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो छप्पर कटा देख कर हल्ला किया. इनमें जविप्र विक्रेता सह मोबाइल दुकानदार बैद्यनाथ शर्मा की दुकान से एक लाख मूल्य का सीम वाउचर, 12 हजार नगद रुपये के अलावा अन्य सामान की चोरी कर ली.
वहीं नंदलाल प्रसाद की किराना दुकान से नगदी 25 हजार रुपये के अलावा 10 कार्टन रिफाइन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह चोरी की घटना से आक्रोशित व्यवसायी व ग्रामीण बाजार बंद कर सड़क पर उतर गये. पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए ढेंग-बसबीट्टा-मेजरगंज मार्ग को करीब तीन घंटा जाम रखा. सुबह सात से 10 बजे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. सूचना मिलने पर सहायक थाना से सअनि अरविंद कुमार सिंह बीएमपी जवान के साथ पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. ग्रामीण व व्यवसायी मौके पर थानाध्यक्ष को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि चोरी का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा. इसके बाद जाम समाप्त किया गया.
ग्रामीण बाजार में चौकीदार को तैनात करने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version