डेढ़ माह जेब से चलाये एमडीएम, अब बंद

बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, उखड़ा में वित्तीय प्रभार के पेंच के चलते एमडीएम बंद हो गया है. इसका प्रभाव बच्चों की उपस्थिति पर पड़ रहा है. बुधवार को 477 में से 175 बच्चे मौजूद थे. प्रधान शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पांच में से एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है. वित्तीय प्रभार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 6:10 AM

बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, उखड़ा में वित्तीय प्रभार के पेंच के चलते एमडीएम बंद हो गया है. इसका प्रभाव बच्चों की उपस्थिति पर पड़ रहा है. बुधवार को 477 में से 175 बच्चे मौजूद थे. प्रधान शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पांच में से एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है. वित्तीय प्रभार में दूसरे स्कूल के कमरे आलम है.

एमडीएम का संचालन श्री कुमार करते हैं, जबकि इस मद के पैसे की निकासी कमरे आलम करते हैं. समय पर पैसे की निकासी नहीं हो पाती है. प्रधान कहते हैं कि डेढ़ माह तक जेब से खर्च कर एमडीएम चलाते रहे. इधर प्राथमिक विद्यालय उखड़ा मुसहरी में गत बुधवार से हीं राशि के अभाव में एमडीएम बंद है. इसकी पुष्टि प्रधान शिक्षक राजदेव राय ने की.

Next Article

Exit mobile version