तरियानी (शिवहर) : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वृंदावन शाखा के प्रबंधक कृष्ण कुमार का शनिवार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया. वह गोपालगंज के सिद्धवालिया थाना क्षेत्र के जज्बा गांव से रोज ड्यूटी करने आते-जाते थे. शनिवार को वह बैंक का कार्य निपटा कर घर के लिए रवाना हुए थे. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को उनकी चिंता हुई. उसके बाद परिजनों ने बैंक के कैशियर मनोज कुमार से पूछताछ की.
Advertisement
शिवहर में ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक का अपहरण
तरियानी (शिवहर) : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वृंदावन शाखा के प्रबंधक कृष्ण कुमार का शनिवार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया. वह गोपालगंज के सिद्धवालिया थाना क्षेत्र के जज्बा गांव से रोज ड्यूटी करने आते-जाते थे. शनिवार को वह बैंक का कार्य निपटा कर घर के लिए रवाना हुए थे. देर रात तक घर नहीं […]
ग्रामीण बैंक के एसएलसीसी संजीव कुमार ने बताया कि जब स्थानीय कर्मी को पता चला कि वे घर नहीं पहुंचे हैं, तो दूसरे कर्मी से बात कर उनके बारे में जानकारी ली गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. बैंक के कैशियर मनोज कुमार ने बताया कि उनके पुत्र आशुतोष कुमार ने तरियानी थाना में आवेदन दिया है. एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का सत्यापन किया जा रहा है. घटनास्थल पूर्वी चंपारण जिला क्षेत्र का लगता है.
उन्होंने कहा कि अपहरण को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. एसपी स्वापनाजी मेश्राम ने बताया कि एसडीपीओ मामले की जांच कर रहे हैं.
गोपालगंज के जज्बा गांव के रहनेवाले हैं कृष्ण कुमार
बाइक से घर लौटते समय अपराधियों ने िकया अगवा
तरियानी के वृंदावन शाखा
में हैं तैनात
रोज बाइक से आते थे चकिया
ग्रामीणों की मानें तो प्रतिदिन वे बाइक से चकिया तक जाते थे. उसके बाद घर तक का सफर बस से तय करते थे. घटनास्थल तरियानी थाना के मुशहरी व पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के सेमराहां के बीच सरेह का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई. अपराधी उन्हें चार पहिया वाहन में उठा कर ले गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement