अपहृत मैनेजर का नहीं मिला सुराग
महम्मदपुर : शिवहर से बैंक बंद कर घर लौट रहे शाखा प्रबंधक के अपहरण के मामले में चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. अपहरण के इस मामले में गोपालगंज की पुलिस ने मामला पूर्वी चंपारण और शिवहर का बता कर चुप्पी साध ली है. उधर, पुलिस की टीम शाखा प्रबंधक की तलाश में छापेमारी […]
महम्मदपुर : शिवहर से बैंक बंद कर घर लौट रहे शाखा प्रबंधक के अपहरण के मामले में चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. अपहरण के इस मामले में गोपालगंज की पुलिस ने मामला पूर्वी चंपारण और शिवहर का बता कर चुप्पी साध ली है. उधर, पुलिस की टीम शाखा प्रबंधक की तलाश में छापेमारी कर रही है.
परिजनों में पुलिस पर से अब भरोसा खत्म होने लगा है. परिजन पूरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं. सगे संबंधी और रिश्तेदारों की भीड़ घटना की जानकारी लेने के लिए शाखा प्रबंधक के झझवा स्थित घर पर भीड़ लगाये हुए है. ध्यान रहे कि सिधवलिया थाने के झझवां गांव के कृष्ण कुमार शिवहर जिले के वृंदावन के ग्रामीण बैंक की शाखा के प्रबंधक हैं. शनिवार की शाम 4:30 बजे उन्होंने शाखा से घर चलने की सूचना परिजनों को दी.
रविवार की सुबह तक जब वे घर नहीं आये, तो परिजनों ने उनसे मोबाइल पर संपर्क साधा, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. उसके बाद से बेचैन परिजन शिवहर पहुंचे. बाद में इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कांड की जांच में जुट गयी.
मोबाइल का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पुलिस अपहृत शाखा प्रबंधक के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल कर नेटवर्क खंगाल रही है. परिजनों से पूछताछ के अलावा बैंक के कैशियर से भी पूछताछ की गयी है.
तीसरे दिन भी घर में नहीं जला चूल्हा
घटना से सहमे परिजन बेसुध पड़े हुए हैं. पत्नी चिंता देवी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो परिवार के अन्य सदस्य भी बेहाल हैं. तीसरे दिन भी घर में चूल्हा नहीं जला. छोटे-छोटे बच्चे उनकी सकुशल वापसी की राह देख रहे हैं.
अपहर्ताओं ने नहीं किया संपर्क
शाखा प्रबंधक के अपहरण की घटना में परिजनों से अब तक अपहर्ताओं ने कोई संपर्क नहीं किया है. इसके कारण आशंका और बढ़ी हुई है. घटना के पीछे फिरौती वसूलने की नियति मानी जा रही है. लेकिन, अब तक संपर्क नहीं करना चिंता का विषय बना हुआ है. माना तो यह भी जा रहा है कि इस अपहरण के पीछे कोई अपना खास शामिल है.