दुग्धशीतक केंद्र की स्टोरेज क्षमता होगी 30 हजार लीटर

शिवहरः जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के विशुनपुर में दुग्धशीतक केन्द्र का निर्माणधीन भवन अंतिम चरण में है इसके निर्माण कार्य करीब दो माह में पूरी कर लिये जाने की संभावना है. इस शीतक केन्द्र के निर्माण से करीब 25 हजार किसान स्वावलम्बी हो सकेंग़े इस शीतक क्षेत्र की स्टोरेज क्षमता 30 हजार लिटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 4:37 AM

शिवहरः जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के विशुनपुर में दुग्धशीतक केन्द्र का निर्माणधीन भवन अंतिम चरण में है इसके निर्माण कार्य करीब दो माह में पूरी कर लिये जाने की संभावना है. इस शीतक केन्द्र के निर्माण से करीब 25 हजार किसान स्वावलम्बी हो सकेंग़े इस शीतक क्षेत्र की स्टोरेज क्षमता 30 हजार लिटर होगी जिसकी क्षमता 15 हजार लीटर दुग्ध ठंडा करने की होगी.

इससे करीब 25 हजार पशुपालकों का आर्थिक उत्थान होगा. घर बैठे दूध बैचकर सीधा लाभ कमा सकते है. उक्त बातें दुग्धशीतक केन्द्र शिवहर के प्रभारी रामनरेश प्रसाद ने प्रभात खबर से बातचीत में कही उन्होंने कहा कि विशुनपुर में दो एकड़ जमीन पर एक करोड़ नवासी लाख की राशि भवन एवं मशीनरी पर जिला प्रशासन के सहयोग से समविकास योजना अन्तर्गत उपलब्ध करायी गई है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फतहपुर में दुग्धशीतक केन्द्र संचालित है . इसकी स्टोरेज झमता 20 हजार लिटर है जिले में कार्यरत 117 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों द्वारा 19 हजार 500 लिटर दुग्ध उपलब्ध कराया जा रहा है जिसको चिल्ड करके मुजफ्फरपुर भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि समय समय पर किसानों को बोनस भी दिया जाता है इसका सीधा लाभ किसानों तक पहुंच रहा है.

Next Article

Exit mobile version