कपड़ा व्यवसायी से 20 लाख रुपये मांगी रंगदारी
शिवहर : बिहार के शिवहर जिला के नगर थानांतर्गत एक कपडा व्यवसायी को फोन करके एक अज्ञात अपराधी ने 20 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांग की है. नगर थाना अध्यक्ष विरेन्द्र महतो ने आज बताया कि कल देर शाम शिवहर शहर के मुख्य मार्ग पर सुभाषा शांति नामक कपड़ा दुकान के मालिक लक्ष्मी […]
शिवहर : बिहार के शिवहर जिला के नगर थानांतर्गत एक कपडा व्यवसायी को फोन करके एक अज्ञात अपराधी ने 20 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांग की है. नगर थाना अध्यक्ष विरेन्द्र महतो ने आज बताया कि कल देर शाम शिवहर शहर के मुख्य मार्ग पर सुभाषा शांति नामक कपड़ा दुकान के मालिक लक्ष्मी प्रताप को एक अज्ञात अपराधी ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की तथा आगामी पांच अप्रैल तक उक्त राशि अदा नहीं करने पर पर जान से मारने की धमकी दी है.
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी प्रताप ने इस संबध में शिवहर थाना में प्रथमिकी दर्ज करायी है, जिस मोबाईल फोन नंबर से लक्ष्मी प्रताप को फोन किया गया उसके बारे में पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.