वातानुकूलित है नशा मुक्ति केंद्र डीएम राजकुमार ने किया फीता काटकर उद्घाटन
शिवहर : सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र वातानुकूलित है. इसमें सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वही मनोरंजन के एलइडी भी वार्ड में लगाया गया है. डीएम राज कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया है. मालूम हो एक अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी लागू होगा. जिसको […]
शिवहर : सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र वातानुकूलित है. इसमें सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वही मनोरंजन के एलइडी भी वार्ड में लगाया गया है.
डीएम राज कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया है. मालूम हो एक अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी लागू होगा. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दो चिकित्सक, 3 पारामेडिकल कर्मी व तीन चतुर्थवर्गीय कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि इस केंद्र में ओपीडी की सुविधा के साथ पीड़ित के इलाज हेतु सारी दवा उपलब्ध होगी. पीड़ित स्थिति चिंताजनक हो तो उसको एडमिट करने की भी व्यवस्था केंद्र में होगी. इस दौरान डीएम ने सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर के साथ नशा मुक्ति केंद्र के अंदर के स्थिति का भी जायजा लिया है. वही आवश्यक दिशा निर्देश कर्मी व चिकित्सकों को दिया है.