राज मिस्त्री व मजदूर आक्रोशित
रीगा : जिला राज मिस्त्री निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. स्थानीय किसान भवन से यूनियन के सदस्य प्रदर्शन करते हुए मिल बाजार पर पहुंचे और वहां से प्रखंड कार्यालय परिसर. यूनियन की ओर से बीडीओ अशोक कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया. अध्यक्ष मुसलिम अली […]
रीगा : जिला राज मिस्त्री निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. स्थानीय किसान भवन से यूनियन के सदस्य प्रदर्शन करते हुए मिल बाजार पर पहुंचे और वहां से प्रखंड कार्यालय परिसर. यूनियन की ओर से बीडीओ अशोक कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया.
अध्यक्ष मुसलिम अली के नेतृत्व में प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर साह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मोहन राय, कमल राय, रामलक्षण महतो, विनोद महतो, शिवजी साह, राजू राय, अतुल बिहारी मिश्र व रामविलास बैठा समेत अन्य शामिल थे. यूनियन का कहना था कि बालू की कमी के कारण राज मिस्त्री व मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. भुखमरी की नौबत आ गयी है. सरकारी व निजी भवनों का निर्माण कार्य ठप है. सरकार के गंभीर नहीं रहने के चलते कल तक दो हजार रुपये प्रति टेलर मिलने वाले बालू की कीमत सात हजार हो गयी है. काम के अभाव में मिस्त्री व मजदूर दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को विवश हैं.
आंदोलन से कारीगर मुक्त : पुपरी . उत्पाद कर के विरोध में स्वर्णकारों का हड़ताल बुधवार को 28 वें दिन भी जारी रहा. संघ के अध्यक्ष दिलीप प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में स्वर्ण कारोबारियों को हड़ताल से मुक्त कर दिया गया. बैठक में अमर प्रसाद, अमिरी लाल, मनोज केजरीवाल, विनोद स्वर्णकार, पंचम कुमार व मदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.