महिलाओं के विकास के लिए उनका आत्मनिर्भर होना जरूरी: एसपी

शिवहर : पुलिस कप्तान स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि महिलाएं तभी विकास करेंगी. जब वे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेंगी. वे बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में बयूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर बोल रही थी. एसपी ने प्रशिक्षित महिलाओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 6:41 AM

शिवहर : पुलिस कप्तान स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि महिलाएं तभी विकास करेंगी. जब वे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेंगी. वे बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में बयूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर बोल रही थी.

एसपी ने प्रशिक्षित महिलाओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि बैंक से सहयोग लेकर महिलाएं व्यापार कर अपनी आर्थिक हालत सुधार सकती हैं.कहा
कि व्यूटी पार्लर व्यवसाय से महिलाओं का आर्थिक उत्थान संभव है. उन्होने संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए सराहना की. प्रशिक्षण 25 फरवरी से शुरू किया गया था.
इस दौरान समय प्रबंधन, महिला में सुंदरता की धारणा,आईब्रो, बैकसींग,मैनीक्यूर, पेडीक्यूर,ओरोमा थिरैपी,भाषा प्रेषण, बाल कटिंग, मार्केट सर्वे, बाल रंगाई आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर संस्थान के निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंहा,फलेक्सी भीएसभीएस सुनिल कुमार,सहायक भीएसभीएस मनीष कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version