एक्साइज ड्यूटी के विरोध में हड़ताल जारी
पुपरी : एक्साइज ड्यूटी कर के विरोध में सर्राफा संघ, पुपरी का हड़ताल 29 वें दिन भी जारी रहा. उधर, हड़ताल को लेकर सर्राफा व्यवसायियों की एक बैठक अध्यक्ष दिलीप प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक के माध्यम से व्यवसायियों ने कर वापस लेने को लेकर केंद्र सरकार के विरूद्ध आंदोलन तेज करने […]
पुपरी : एक्साइज ड्यूटी कर के विरोध में सर्राफा संघ, पुपरी का हड़ताल 29 वें दिन भी जारी रहा. उधर, हड़ताल को लेकर सर्राफा व्यवसायियों की एक बैठक अध्यक्ष दिलीप प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
बैठक के माध्यम से व्यवसायियों ने कर वापस लेने को लेकर केंद्र सरकार के विरूद्ध आंदोलन तेज करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बाद में वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल व प्रदर्शन का कोई असर केंद्र सरकार पर नहीं पड़ रहा है.
लिहाजा बाध्य होकर वे लोग अब आंदोलन को तेज करते हुए धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम, रेल चक्का जाम आदि कार्यक्रम के माध्यम से अपना विरोध जतायेंगे. जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अमर प्रसाद, मनोज केजरीवाल, अमीरी लाल, पंचम, मदन प्रसाद, गोपाल प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, विनोद स्वर्णकार व अमर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.