अवैध शराब के साथ दो िकये गये गिरफ्तार रीगा एवं सोनबरसा थाना पुलिस की कार्रवाई
रीगा/सोनबरसा : रीगा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सोनार बाजार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में कन्हौली निवासी गणेश साह के पुत्र नवल किशोर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि शराबबंदी के बावजूद सुबोध […]
रीगा/सोनबरसा : रीगा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सोनार बाजार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में कन्हौली निवासी गणेश साह के पुत्र नवल किशोर को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि शराबबंदी के बावजूद सुबोध सिंह बाजार पर स्थित अपनी सील की गयी देसी शराब की दुकान से शराब की बिक्री कर रहा है. इसके बाद अवर निरीक्षक अभिराम प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंच कर सेल्समैन नवल किशोर को दबोच लिया. सील गयी दुकान के पिछवाड़े से उक्त बिक्री की जा रही थी. सुबोध सिंह मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी मदन गांव का रहनेवाला है.
उसकी दुकान से 30 पीस रॉयल स्टेज, दो पीस ओसी ब्लू तथा छह पीस मैजिक मुवमेंट बरामद किया गया. अवर निरीक्षक श्री शर्मा के बयान पर नवल किशोर के अलावा सुबोध सिंह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर सोनबरसा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चिलरा गांव स्थित एक झोंपड़ी से 650 एमएल का 12 पीस नेपाली टुबर्ग बियर जब्त किया है. इस मामले में कारोबारी राम पवित्र ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी के अलावा अनि राजदेव पाल शामिल थे.