परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा
Advertisement
ताड़ी उतारते समय गिर कर घायल युवक की मौत
परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद गांव में बीतें 28 मार्च को खजूर के पेड़ से गिरकर इलाजरत युवक की मौत शनिवार की देर शाम हो गई़ मृतक युवक 30 वर्षीय अनिल चौधरी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक खजूर के पेड़ से घर के ही पास बीतें 28 […]
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद गांव में बीतें 28 मार्च को खजूर के पेड़ से गिरकर इलाजरत युवक की मौत शनिवार की देर शाम हो गई़ मृतक युवक 30 वर्षीय अनिल चौधरी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक खजूर के पेड़ से घर के ही पास बीतें 28 मार्च को ताड़ी उतारने के क्रम में असंतुलित होकर गिर पड़ा था़ जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी थी़ परिजनों ने प्रारंभ में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया़
परंतु उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया़ जहां जीवन और मौत से संघर्ष करता हुआ युवक शनिवार की देर शाम अंतिम सांस ली़ रविवार की देर शाम मृतक युवक का शव उसके पैतृक गांव मदुदाबाद लाया गया़ अनिल मैट्रिक पास करने के बाद से गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने केे कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख सका और अपने पुश्तैनी धंधा ताड़ी उतार कर बेचने में लग गया़ इस बीच उसकी शादी रीता से हो गयी़
जिससे दो पुत्र अभिषेक एवं विक्की तथा एक पुत्री अंजली उत्पन्न हुई़ वह परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था़ जैसे ही उसका शव घर लाया गया उसे देखकर पत्नी रीता और बच्चें तथा बुढ़ी मां, भाई-बहन दहार मार कर रो रहे थे़ रीता तथा बच्चें के क्रंदन से जुटी भीड़ की आंखे नम हुए जा रही थी़ रीता अपने सिंदूर तथा बच्चें अपने बाप की साया खोने से मातहत थे़ मृतक का शव देखने पहुंची महिलाएं रीता एवं उसके बच्चें को ढ़ाढ़स बधाने में लगे थे़ मृतक की अंत्येष्ठि गंगा घाट पर कर दी गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement