पासी को रोजगार दें तभी ताड़ी पर लगे रोक

शिवहर : स्थानीय आर्दश मध्य विद्यालय में पासी समाज की एक बैठक अंबेदकर विचार मंच के जिला संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें सरकार के सचिव केकेपाठक के व्यान पर प्रतिक्रिया दी गयी. बैठक में कहा गया कि सरकार ताड़ी के उतारने व बेचने पर तभी रोक लगावे. जब इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 4:47 AM

शिवहर : स्थानीय आर्दश मध्य विद्यालय में पासी समाज की एक बैठक अंबेदकर विचार मंच के जिला संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें सरकार के सचिव केकेपाठक के व्यान पर प्रतिक्रिया दी गयी. बैठक में कहा गया कि सरकार ताड़ी के उतारने व बेचने पर तभी रोक लगावे.

जब इस रोजगार में लगे पासी समाज के लोग को वैकल्पीक व्यवस्था के तहत रोजगार उपलब्ध कराये. बैठक में लोगों ने सरकार को चेतावनी दी कि वह पासी समाज के हित का ख्याल रखे. कहा कि पासी समाज शराब बंदी के विरोध में नहीं है. मौके पर मुर्तिकार ने प्रोन्नति में आरक्षण बंद नहीं करने की अपील सरकार से की है. मौके पर महेश चौधरी, रामजन्म चौधरी, नरेश चौधरी, उदय चौधरी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version