सरपंच व पंसस पद को 55 ने भरे परचे

पुपरी : नामांकन के चौथे दिन सोमवार को मुखिया, सरपंच व पंसस पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद को रामनगर बेदौल से महताब खां, अली रेजा खां, पुपरी से जटु मांझी, बछारपुर से हसमत अली, डाढ़ा से जेबा आफरीन, जरीना खातून, गुलाम कादिर, भिट्ठा धरमपुर से सैफुल खातून, विनीता देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 6:11 AM

पुपरी : नामांकन के चौथे दिन सोमवार को मुखिया, सरपंच व पंसस पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद को रामनगर बेदौल से महताब खां, अली रेजा खां, पुपरी से जटु मांझी, बछारपुर से हसमत अली, डाढ़ा से जेबा आफरीन, जरीना खातून, गुलाम कादिर, भिट्ठा धरमपुर से सैफुल खातून, विनीता देवी, ममता देवी, झझिहट से राजकुमारी गुप्ता, बलहा मकसूदन से जुमैदा खातून, मंजू देवी, गंगटी से अख्तरी खातून, इरफाना खातून, शबाना खातून, रोजी खानम व नइदा बेगम ने नामांकन दाखिल किया.

पंसस व सरपंच प्रत्याशी. पंसस पद को रामनगर बेदौल से अब्दुल रहीम खां, अजमती खातून, रेजाउल्ला साह, पुपरी से आबदा खातून, बछारपुर से अब्दुल सकूर, मो इजहार, मो मुर्तुजा, गाढ़ा से जागेश्वर साह, सीमा खातून, अहमत बेगम, भिट्ठा धरमपुर से द्रौपदी देवी, झझिहट से मो शगीर, हसीना खातून, रघुनाथ साह तो सरपंच पद को आवापुर उत्तर से फैयाज अहमद, बछारपुर से मो मोसलिम, बदरी ठाकुर, गाढ़ा से फिरदौस खातून, आवापुर दक्षिणी से फैयाज अहमद, अहमद हुसैन, झझिहट से रकीबा खातून, बलहा मधुसूदन से चंद्रकला देवी, पूजा सिंह व इंद्रासन देवी ने नामांकन दाखिल किया.
जिप सदस्य को 24 नामांकन. अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद के विभिन्न क्षेत्रों से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. बाजपट्टी क्षेत्र संख्या 29 से मो असरफ हुसैन, तसलीम अंसारी, क्षेत्र 30 से सम्राट संतोष, मो फरमान, क्षेत्र 31 से विलकिस, शहीना खातून, चंद्रकला देवी, पुपरी क्षेत्र संख्या 33 से मो शादिक हुसैन, क्षेत्र 34 से मो एहसानुर रहमान, निजामुद्दीन आजाद, नीलम देवी, खुर्शीद, मो आशिफ शेख, मो इरशाद असरफ, नफीस खां, इस्तेयाक हुसैन, क्षेत्र संख्या 35 से चंदन कुमार सिंह, मुकेश झा, मो चांद, क्षेत्र संख्या 36 से अंगेच बेगम, आशा चौधरी, शाहीन प्रवीण, क्षेत्र संख्या 37 से अरुण कुमार मिश्र व क्षेत्र संख्या 38 से शकील अहमद ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विनयचंद्र झा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version