11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह कर रहे गृहरक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवहर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित गृहरक्षक कार्यालय में आत्मदाह कर रहे गृहरक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राम किशोर सिंह को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. जिला अध्यक्ष पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहरक्षक कार्यालय पहुंचे. उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर रखने का ज्योंहि प्रयास किया. इसी बीच नगर थाना […]

शिवहर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित गृहरक्षक कार्यालय में आत्मदाह कर रहे गृहरक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राम किशोर सिंह को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है.

जिला अध्यक्ष पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहरक्षक कार्यालय पहुंचे. उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर रखने का ज्योंहि प्रयास किया. इसी बीच नगर थाना पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया व उसे अपने गिरफ्त में लेते हुये उसके हाथ से ज्वलनशील पदार्थ से भरा गैलन छिन लिया. इस प्रकार पुलिस की सक्रियता से जिला अध्यक्ष के आत्मदाह करने की कोशिश नाकाम हो गयी है. होमगार्ड के उक्त अध्यक्ष का कहना था कि
15 अगस्त 2015 को कुछ गृहरक्षकों ने राष्ट्रध्वज का अपमान किया. बंद लिफाफे में उससे रंगदारी मांगी गयी. वही अन्य 14 सूत्री मांग पत्र सभी वरीय पदाधिकारी को दिया गया. किंतु आज तक कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गयी. जिसके आक्रोश में उसने आत्मदाह का निर्णय लिया है. बताया कि राष्ट्रध्वज का अपमान गृहरक्षक रामनिहोरा ब्रहृमचारी, सत्येंद्र नारायण सिंह,शोभा कांत पांडेय,अधिनायक अनुदेशक रामचंद पाठक ने किया था.
जिसके विरुद्ध आज तक प्राथमिकी आज तक दर्ज नहीं की गयी. दुरभाष शिवहर में किये गये कार्य का भुगतान नहीं किया गया.2010 पुरनहिया जिला परिषद उपचुनाव का पैसा कमांडेंट द्वारा गबन कर लिया गया. पैक्स चुनाव 2014 में बहुत से जवानों को ऐराईवल कर उसकी राशि समाद्ष्टा द्वारा गबन कर लिया गया. सीतामढ़ी के गृहरक्षकों से राशि उगाही कर उसे शिवहर में प्रतिनियुक्त किया गया. कहा कि कमांडेंट हर्षवद्धन के प्रभाव के कारण उन्हे व अन्य कर्मी को परेशन किया गया है.पूरे मामले की जानकारी डीएम व एसपी को दी गयी.
मौके पर सीओ युगेश दास, दंडाधिकारी बागमती विभाग के इंजीनियर राकेश रौशन व नगर थाना पुलिस मौजूद थे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौजूद थी.किंतु आज तक कोई कारवाई नहीं की गयी है. डीएसपी प्रीतिश कुमार ने कहा कि उसके द्वारा लगाये गये सभी आरोपों की जांच की जा रही है. वही आत्मदाह का प्रयास कर रहे गृहरक्षक को एसडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
शोक सभा का आयोजन: डुमरी कटसरी. नयागांव पश्चिमी के पूर्व मुखिया मो कलीमुल्लाह के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवी बीराछपड़ा निवासी मो. वसीर अहमद, नयागांव हाजी टोला निवासी नरेश सहनी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. उन्हें विधि सम्मत पारिवारिक लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया गया.
संकल्प सभा का आयोजन: डुमरी कटसरी. प्रखंड कार्यालय परिसर में बडीओ अरूण कुमार के अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब न पीने व नहीं पिलाने का संकल्प प्रखंड एवं अंचलकर्मी को दिलवाया गया. मौके पर सीओ मनोज कुमार समेत कई मौजूद थे. इधर निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य भोला सिंह ने शराब पीने वाले को पकड़वाने वालों को इनाम देने की मांग सरकार से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें