मुखिया व सरपंच पद के प्रत्याशियों के आंकड़ों से खुलासा
Advertisement
सरपंच पद के प्रति काफी कम दिलचस्पी
मुखिया व सरपंच पद के प्रत्याशियों के आंकड़ों से खुलासा बोखड़ा : पंचायत में हीं मुखिया व सरपंच का पद होता है, लेकिन दोनों पदों में कितना अंतर है यह हर कोई जानता है. शायद यही कारण है कि सरपंच पद को लेकर लोगों में दिलचस्पी कम होती जा रही है. यह सच्चाई है. दोनों […]
बोखड़ा : पंचायत में हीं मुखिया व सरपंच का पद होता है, लेकिन दोनों पदों में कितना अंतर है यह हर कोई जानता है. शायद यही कारण है कि सरपंच पद को लेकर लोगों में दिलचस्पी कम होती जा रही है. यह सच्चाई है. दोनों पदों के प्रत्याशियों के आंकड़ों पर गौर करने पर यह स्पष्ट हो जा रहा है. मुखिया व सरपंच दोनों का पद एक समान है. यानी कुल 15-15 पद है. वहीं प्रत्याशियों की संख्या क्रमश: 160 एवं 73 है.
मुखिया पद को बेहद दिलचस्पी
मुखिया की कुरसी मिलने के बाद क्या लाभ मिलता होगा यह तो कोई मुखिया हीं जानते होंगे, पर इस पद में जरूर कोई खासियत है, जिसके चलते काफी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. चकौती व बनौल मुखिया के पद के लिए 23-23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यह एक रिकार्ड हीं होगा. प्रखंड में एक भाउर पंचायत भी है जो इन दिनों इसलिए चर्चा में है कि वहां से दोनों पदों के लिए सबसे कम प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
मुखिया पद को 160 प्रत्याशी
नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. मुखिया पद के लिए कुरहर, बोखड़ा व महिसौथा से 15-15 प्रत्याशी हैं तो खड़का वसंत उत्तरी से 11, खड़का वसंत दक्षिणी से 17, भाउर से पांच, बनौल व चकौती से 23-23, बुधनगरा से नौ, सिंघाचौरी से 13 व पोखरैरा से 14 यानी कुल 160 प्रत्याशी नामांकन किये हुए हैं.
सरपंच पद को 73 प्रत्याशी
सरपंच पद के लिए कोई खास उत्सुकता नहीं देखी गयी है. भाउर ग्राम कचहरी से उक्त पद के लिए तो मात्र तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दिया है. सबसे अधिक सिंघाचौरी से सरपंच के 10 प्रत्याशी हैं. कुरहर, खड़का वसंत दक्षिणी व बोखड़ा से सात-सात, खड़का वसंत उत्तरी, बनौल व चकौती से छह-छह, भाउर से तीन, बुधनगरा से पांच, महिसौथा व पोखरैरा से आठ-आठ यानी कुल 73 प्रत्याशी नामांकन किये हुए हैं.
क्षेत्र आठ से 11 पंसस प्रत्याशी
मुखिया की तरह पंसस पद के लिए भी प्रत्याशियों में खास दिलचस्पी है. यही कारण है कि पंसस के विभिन्न क्षेत्रों से सरपंच पद से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पंसस क्षेत्र संख्या एक व दो से पांच-पांच, क्षेत्र तीन व सात से सात-सात, क्षेत्र चार, छह, 10 व 13 से 10-10, क्षेत्र पांच से छह, क्षेत्र आठ से 11, क्षेत्र नौ व 14 से नौ-नौ, क्षेत्र 12, 15 व 16 से आठ-आठ व क्षेत्र संख्या 11 से 16 प्रत्याशी नामांकन दाखिल किये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement