बाजपट्टी प्रखंड में 258 प्रत्याशियों ने भरे परचे
Advertisement
पंचायत चुनाव. प्रखंडों में नामांकन को लेकर उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़, गांवों का करने लगे दौरा
बाजपट्टी प्रखंड में 258 प्रत्याशियों ने भरे परचे बाजपट्टी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को मुखिया पद को 35, पंसस पद को 28, सरपंच पद को 18, वार्ड सदस्य को 99 व पंच पद को 28 यानी कुल 258 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के प्रत्याशी मुखिया […]
बाजपट्टी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को मुखिया पद को 35, पंसस पद को 28, सरपंच पद को 18, वार्ड सदस्य को 99 व पंच पद को 28 यानी कुल 258 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
मुखिया पद के प्रत्याशी
मुखिया पद को वनगांव उत्तरी से रामनाथ साह, मो सनाउल्ला, हरिशंकर प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, सुजीत कुमार, वनगांव दक्षिणी से आरती देवी, अर्चना कुमारी, रीता देवी, मधुवन बसहा पूर्वी से मो मसलेउद्दीन, मो शाहबुद्दीन, अनवरी बेगम, मो गुड्डू, बाजपट्टी से जसमुन निशा, हरपुरवा से सुशील कुमार, मो आशिफ, सकलदेव राम, मो मखदूम मंसूरी, बिंदिया देवी, श्रीप्रसाद चौधरी,
नैशा प्रवीण, मधुरापुर से चुनिया कुमारी, बाचोपट्टी नरहा से अंजु देवी, रसलपुर से शिवकुमारी देवी, पिपराही से अनीता देवी, बाजितपुर से सुनीता देवी, पटदौरा से कृष्णा देवी, हुमायूपुर से शिवधारी भगत, रामविनय पासवान, मदारीपुर से अफसाना खातून, नसीम, मो तनवीर आलम, बेलहियां से बदरून निशा व शम्मा बेगम ने नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement