तीन दिन बीते, व्यवसायी का पता नहीं
शिवहरः नगर के रेडिमेड व्यवसायी सुशील कुमार के अपहरण के तीसरे दिन भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से दूर है. वहीं अपहृत की बरामदगी में भी पुलिस विफल रही है. इससे व्यवसायीयों सहीत जिले के लोगों का आक्रोश पुलिस के प्रति बढता जा रहा है. हलांकि पुलिस का दावा है कि वे शीध्र अपराधी तक […]
शिवहरः नगर के रेडिमेड व्यवसायी सुशील कुमार के अपहरण के तीसरे दिन भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से दूर है. वहीं अपहृत की बरामदगी में भी पुलिस विफल रही है. इससे व्यवसायीयों सहीत जिले के लोगों का आक्रोश पुलिस के प्रति बढता जा रहा है. हलांकि पुलिस का दावा है कि वे शीध्र अपराधी तक पहुंच जायेंग़े पुलिस अपराधीयों को चिन्हित करने में जुटी है एवं अपहृत व्यक्ति का मोबाईल विश्लेषण भी किया जा रहा है.
एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. यह घटना पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है आइओ के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई है. वही अन्य पड़ोसी जिले के पुलिस से भी जरुरत के अनुसार सहयोग लिया जा रहा है। इन्हें भी सतर्क किया गया है. शीघ्र ही अपहृत युवक को बरामद कर लिया जायेगा. उधर भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र किशोर मिश्र का कहना है कि जिला पुलिस के उदासिनता के कारण जिले में हत्या, अपहरण एवं लुट की घटनाऐ बढी है.
अपहरण के इस मामले में पुलिस की कार्यशैली सवाल के घेरे में है. आम आदममी पार्टी के उतर बिहार के सयोजक शत्रु साहु ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली सवाल के घेरे में है. उन्होंने कहा कि वे अपहृत व्यवसायी के परिजन से मिले हैं किन्तु पता चला कि उसके परिजनों ने दूरभाष पर एसपी से बात करने की कोशिश की किन्तु फोन रिसीव नहीं किया गया. इससे दु:खद पहलू क्या हो सकती है? उन्होंने कहा कि आइजी को पत्र लिखकर अपहृत को बरामद करने हेतु तुरन्त कारवाई की मांग की गई है. जदयू युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है लगता है कोई बड़ा गिरोह है जिससे पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है.