Loading election data...

जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

शिवहरः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें लोगों की समस्या को डीएम ने सुना एवं उसके त्वरित निष्पादन किय़े जनता दरबार में कुशहर वार्ड 3 में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण नहीं होने का मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 5:21 AM

शिवहरः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें लोगों की समस्या को डीएम ने सुना एवं उसके त्वरित निष्पादन किय़े जनता दरबार में कुशहर वार्ड 3 में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण नहीं होने का मामला उठाया गया.

ग्रामीण सुरेंद्र प्रसाद लालबाबू कुवंर, अभिनित कुमार, गुडु कुमार आदि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम को दी है. सीतामढी के महेश कुमार ने डीएम के समक्ष फरियाद रखी कि वह नवोदय विद्यालय का कपड़ा सीने का काम करता है.किन्तु निविदा के अनुसार विद्यालय प्रबंधन द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. डीएम ने सम्बंधित पदाधिकारी को इस दिशा में कारवाई का निर्देश दिया है..

परसौनी बैज निवासी भरत सिंह ने कहा कि उनके नीजी जमीन में अनुसूचित जाति के लोग घर बना रहे हैं. डीएम इस मामले में स्थानीए थाना को कारवाई का निर्देश दिया सरपंच राजू मिश्र ने कुअमा नारायणपुर में लगे नलकूप की ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया जहां विद्युत विभाग के उदासिनता के कारण नलकूप नहीं लग सका है. बराही मोहन निवासी सुबोध कुमार मिश्र ने कुछ दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ता अवरुद्घ करने मारपीट करने की धमकी देने का मामला उठाते न्याय की गुहार लगाई है आवेदक का कहना है कि पिछले जनता दरवार पर मामले की जांच कर कारवाई का निर्देश सीओ को दिया था बाबजूद इसके कारवाई नहीं हो सकी है. इधर मीर्जापूर धोबाही के ग्रामीण रामनाथ दास ललन साह सहीत दर्जनों ग्रामीण ने बिहार सरकार गैरमजरूआ जमीन रहने के बाबजूद रास्ता नहीं मिलने की फरियाद रखी.

Next Article

Exit mobile version