विकास की राशि से कार्य में तेजी लाने का निर्णय
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित अतिथि भवन में विधायक मो0 सरफुद्दीन की अध्यक्षता में अनुश्रवन समिति की बैठक जिसमें मुख्यमंत्री क्षेत्रिय विकास पर चर्चा हुई़ बैठक में निर्णय लिया गया कि सामुदायिक भवन के लिए जमीन उपलब्ध है. उसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया में तेजी लाई जाये मौके पर मौजूद बेलसंड विधायक के प्रतिनिधि राणा रंधिर […]
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित अतिथि भवन में विधायक मो0 सरफुद्दीन की अध्यक्षता में अनुश्रवन समिति की बैठक जिसमें मुख्यमंत्री क्षेत्रिय विकास पर चर्चा हुई़ बैठक में निर्णय लिया गया कि सामुदायिक भवन के लिए जमीन उपलब्ध है. उसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया में तेजी लाई जाये मौके पर मौजूद बेलसंड विधायक के प्रतिनिधि राणा रंधिर सिह चौहान ने बताया कि तरियानी प्रखंड में क्षेत्रिय विकास की राशि से 46.7 लाख रुपये सामुदायिक भवन के लिए अनुशंसा की गई है.
जिसमें पहाड़पुर लक्ष्मी सहनी के घर के पास सोनवरसा पटोरी देवी के पास, पोङिया विरेन्द्र सिंह के घर के बगल में सामुदायिक भवन के लिए राशि अनुसंशित की गई है किंतु करीब पांच स्थानों पर जमीन उपलब्ध नही हो सका है उन्होंने कहा कि चार दिनो के अन्दर जमीन उपलब्ध नहीं हो सका तो इसके लिए अनुसंशित राशि बिजली के ट्रांसफरमर तार पोल गाड़ने आदि पर खर्च किया जायेगा. उन्होने कहा कि 10 लाख रुपये सड़को के उन्नयन पर खर्च किया जायेगा. जबकि करीब 90 लाख रुपये 16 पंचायतो के खराब ट्रांसफरमर के स्थान पर नये ट्रांसफरमर देने तार पोल गाड़ने आदि पर खर्च करने हेतु अनुशंसा किया गया है.
शिवहर विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि महादलित के लिए छात्रवास का निर्माण किया जाना है. इसके लिए तीन एकड़ जमीन की आवश्यकता है बैठक में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे सरकारी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायें. मौके पर एसडीओ मो वारीस खान जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे.