Loading election data...

विकास में पैक्स की भूमिका महत्वपूर्ण

शिवहरः जिले के ताजपुर व नया गांव में गैसी फायर सह राइस मिल का उदघाटन शनिवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. चावल का उत्पादन भी शुरू हो गया. करीब 64.20 लाख की लागत से बने इस राइस मिल की क्षमता एक एमटी चावल प्रतिघंटा तैयार करने की है. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 5:37 AM

शिवहरः जिले के ताजपुर व नया गांव में गैसी फायर सह राइस मिल का उदघाटन शनिवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. चावल का उत्पादन भी शुरू हो गया. करीब 64.20 लाख की लागत से बने इस राइस मिल की क्षमता एक एमटी चावल प्रतिघंटा तैयार करने की है. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के लोगों की जीविका कृषि पर आधारित है.

ऐसे में पैक्स की भूमिका महत्वपूर्ण है. पैक्स किसानों की सबसे करीबी संस्था है. डीडीसी अशोक कुमार सिंह व एसडीओ वारिस खान ने मिल से मिलने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया. डीसीओ बीपी मंडल ने बताया कि मिल के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास मद से राशि प्राप्त हुई है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष कामोद कुमार सिंह व डीएसओ भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version