पल-पल की सूचनायें संग्रहित करें चौकीदार : एसपी

शिवहर : स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में चौकीदारों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर पल पल की सूचनाएं संग्रहित करने का निर्देश चौकीदारों को दिया गया. बैठक में एसपी ने चौकीदारों को सूचना तंत्र मजबूत रखने का निर्देश दिया. कहा कि पूर्ण शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:04 AM

शिवहर : स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में चौकीदारों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर पल पल की सूचनाएं संग्रहित करने का निर्देश चौकीदारों को दिया गया. बैठक में एसपी ने चौकीदारों को सूचना तंत्र मजबूत रखने का निर्देश दिया.

कहा कि पूर्ण शराब बंदी को लेकर भी विशेष चौकस रहने की जरूरत है. एसपी ने मौजूद चौकीदार व पुलिसकर्मी को शराब से दुष्प्रभाव की जानकारी दी.वही शराब नहीं पीने व दूसरें को भी शराब नहीं पीने देने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी. एसपी ने अवैध शराब बेचने वालों व करोवारी पर भी चौकस नजर रखने का निर्देश दिया है. कहा कि शराब बंदी की सफलता साझा प्रयास से संभव है. उन्होने लोगों से सहयोग की अपील किया है.

पुलिस कप्तान ने पंचायत चुनाव को लेकर असमाजिक तत्वों व अपराधियों को चिंहित करने का निर्देश दिया है. मौके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, थानाध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद महतो, सार्जेंट गणेश राम समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version