22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

36 पीस देसी शराब बरामद रून्नीसैदपुर/बाजपट्टी : जिले की रून्नीसैदपुर एवं बाजपट्टी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने रैन विशुनी गांव में किराना दुकानदार लक्ष्मी साह के घर छापेमारी कर एक […]

36 पीस देसी शराब बरामद

रून्नीसैदपुर/बाजपट्टी : जिले की रून्नीसैदपुर एवं बाजपट्टी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने रैन विशुनी गांव में किराना दुकानदार लक्ष्मी साह के घर छापेमारी कर एक प्लास्टिक की बालटी में रखा दो सौ एमएल का 36 पीस देसी शराब बरामद कर लिया. इस मामले में कारोबारी लक्ष्मी साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मामले में उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर बाजपट्टी थाने की पुलिस ने महम्मदपुर गांव स्थित सोनू ठाकुर के घर छापेमारी कर 26 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. भनक पाकर कारोबारी सोनू ठाकुर फरार हो गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं अनि उमाशंकर मांझी के नेतृत्व में उक्त छापेमारी की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त शराब पंचायत चुनाव में मतदाताओं में प्रत्याशी विशेष द्वारा बांटने की कोशिश थी जिसे नाकाम कर दिया गया है.
चोरी गये सामान के साथ गिरफ्तार
बोखड़ा. नानपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को पिछले वर्ष मेदनीपुर गांव में हुई चोरी मामले का खुलासा किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महुआगाछी गांव में छापेमारी कर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना अंतर्गत विशनपुर गांव का रहनेवाला है. उसकी निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी कर चोरी गयी मोबाइल, बरतन, कांसा का घड़ा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
इस संदर्भ में थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-375/15 दर्ज किया गया था. उधर थानाध्यक्ष ललन कुमार एवं अनि मो अलाउद्दीन ने दहेज प्रताड़ना के मामले में वारंटी बेला बिरार गांव निवासी मुसाफिर साह के पुत्र रामप्रवेश साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें