रून्नीसैदपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय, बतरौली से कक्षा आठ पास करने वाले छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में नामांकन कराने के लिए एसएलसी नहीं मिल रहा है. यह समस्या विगत साल से हीं है. दरअसल, अपराधी सरोज राय के मामले में उक्त स्कूल का नामांकन पंजी व अन्य कागजात पुलिस जब्त कर रखी है. इसी कारण एसएलसी निर्गत नहीं किया जा रहा है और न हीं कक्षा आठ पास करने वाले बच्चे अगली कक्षा में नामांकन करा पा रहे हैं.
Advertisement
नामांकन पंजी है जब्त, नहीं कट रहा एसएलसी
रून्नीसैदपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय, बतरौली से कक्षा आठ पास करने वाले छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में नामांकन कराने के लिए एसएलसी नहीं मिल रहा है. यह समस्या विगत साल से हीं है. दरअसल, अपराधी सरोज राय के मामले में उक्त स्कूल का नामांकन पंजी व अन्य कागजात पुलिस जब्त कर रखी है. इसी […]
अभी एसएलसी संभव नहीं : ग्रामीण रामेश्वर राय, राम करण रय, शंभु प्रसाद, ललन कुमार महतो व नेवीलाल राउत समेत अन्य ने बीडीओ को आवेदन देकर उक्त आशय की शिकायत की है. बताया है कि कक्षा नौ की पढ़ाई हाई स्कूल में होती है. उनके बच्चे कक्षा आठ पास कर चुके हैं. उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक एसएलसी नहीं दे रहे हैं. प्रधान का कहना है कि रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 61/15 में पुलिस जांच के लिए नामांकन पंजी, बाल पंजी व अन्य पंजी फरवरी 15 में हीं जब्त कर ले गयी.
तब से तमाम पंजी पुलिस के हीं कब्जे में है. जब तक नामांकन पंजी उपलब्ध नहीं हो जाता है, तब तक एसएलसी निर्गत करना संभव नहीं है.
फरवरी 15 में धराया सरोज : विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने बताया कि गत वर्ष कक्षा आठ पास करने वाले बच्चों का कक्षा नौ में अब तक नामांकन नहीं हो सका है. कारण कि उन्हें एसएलसी दिया हीं नहीं गया. इस बार भी वैसी हीं स्थिति बनी हुई है. बता दें कि विभिन्न मामलों के अलावा सीतामढ़ी के दवा कारोबारी यतिंद्र खेतान की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सरोज राय को दिल्ली से पकड़ा था.
सरोज के नाबालिग होने के प्रमाण पत्र की जांच करने के मकसद से पुलिस ने चार फरवरी 15 को उक्त स्कूल से नामांकन व अन्य पंजी जब्त कर लिया था. नामांकन पंजी की जांच में कई जगह ओवर राइटिंग पाया गया था. साथ हीं स्कूल के नामांकन पंजी में एवं कोर्ट में प्रस्तुत एसएलसी में अंतर पाया गया था.
मामले में प्रधान भी आरोपित : इसके लिए प्रधान शिक्षक राज नारायण प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी मान पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाद में फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें प्रधान शिक्षक श्री प्रसाद व सरोज के पिता बालेश्वर राय को आरोपित किया गया था.
फिलहाल सराज राय के साथ-साथ उसके पिता भी जेल में हैं.
कहते हैं बीडीओ : बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन उन्हें मिला है. आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीएम के पास भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement