प्रसव कक्ष की गंदगी देख बिफरे सिविल सर्जन
अस्पताल प्रबंधक को लगायी फटकार पुपरी : सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र दास ने मंगलवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के प्रसव कक्ष पहुंचने पर सड़ांध की बू आने पर अस्पताल प्रबंधक मनोज को फटकार लगायी. साथ हीं गंदगी के लिए जिम्मेवार तत्वों के संबंध में स्पष्टीकरण […]
अस्पताल प्रबंधक को लगायी फटकार
पुपरी : सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र दास ने मंगलवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के प्रसव कक्ष पहुंचने पर सड़ांध की बू आने पर अस्पताल प्रबंधक मनोज को फटकार लगायी.
साथ हीं गंदगी के लिए जिम्मेवार तत्वों के संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा. स्वास्थ्य केंद्र के आसपास मटरगश्ती करने वाले कर्मियों के अलावे अनुपस्थित दो एएनएम की हाजिरी काट दी गयी. उपस्थित पंजी के निरीक्षण में यह भी पाया गया कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से संबद्ध चिकित्सक, एएनएम एवं फार्मासिस्ट कई दिनों से अनुपस्थित थे.
वहीं रविवार के दिन पूर्व में उपस्थिति बनाया गया है. अस्पताल प्रबंधक ने आरडीएस से जुड़े कर्मी की उपस्थिति काट दी. स्वास्थ्य केंद्र पर महीनों से सर्पदंश की दवा नहीं रहने की बाबत पूछने पर सिविल सर्जन ने आरकेएस से दवा खरीद करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार को दिया. मौके पर अतुल कुमार, सुजीत कुमार, महंत कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.