नवोदय विद्यालय में बच्चों की समस्या से अवगत हुए डीएम

शिवहर : डीएम राजकुमार ने नवोदय विद्यालय का मंगलवार को जायजा लिया. वही बच्चों की समस्या से अवगत हुये. इस दौरान डीएम ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. कहा अनुशासनहीनता बरदास्त नहीं की जायेगी. प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने बताया कि विगत 9 अप्रैल को छात्र देर रात को टीवी देख रहे थे. जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 6:05 AM

शिवहर : डीएम राजकुमार ने नवोदय विद्यालय का मंगलवार को जायजा लिया. वही बच्चों की समस्या से अवगत हुये.

इस दौरान डीएम ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. कहा अनुशासनहीनता बरदास्त नहीं की जायेगी. प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने बताया कि विगत 9 अप्रैल को छात्र देर रात को टीवी देख रहे थे. जिसके लिए मना किये जाने पर छात्र आक्रोशित हो हंगामा करने लगे.
उक्त मामले को विद्यालय प्रबंधन द्वारा अविभावकों की रविवार को आयोजित बैठक में उठाया गया. जिसमें अनुशासन भंग करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की बात सामने आयी. जिसको लेकर कक्षा 9 व 10 के छात्रों ने क्लास करने से मना कर दिया व मंगलवार को धरना पर बैठ गये.
वे सभी अपने साथी छात्रों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग कर रहे थे. डीएम ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया व अनुशासन में रहने की सीख दी. उसके बाद छात्र समान्य हो गये. कहा कि अब कोई समस्या नहीं है.

Next Article

Exit mobile version