Loading election data...

जिले में लगेंगे 150 बांस बोरिंग

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. मौके पर डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने कहा कि जनता दरबार में आये आवेदनों को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए भेजा जाता है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने डीएओ शकील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 5:14 AM

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. मौके पर डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने कहा कि जनता दरबार में आये आवेदनों को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए भेजा जाता है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने डीएओ शकील अख्तर को बायो गैस व जैविक विकास कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डीएओ ने बताया कि दो धनमीटर के बायो गैस पर 40 हजार की लागत आती है, जिसमें 14 हजार 500 रुपये अनुदान देय है. जिले में 21 यूनिट का लक्ष्य है. इस बायो गैस से 6 आदमी का खाना आसानी से बनाया जा सकता है. बताया कि बीयारा विकास योजना के तहत 150 बांस बोरिंग के लिए गांवों का चयन किया जाना है. एक बोरिंग पर सरकार की ओर से लागत का 75 प्रतिशत या 75 सौ रुपये अनुदान देय है.

डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ कराने का निर्देश दिया. डीसीओ भुवनेश्वर प्रसाद मंडल ने डीएम को बाताया कि अब तक 200 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है. डीएम ने खरीद में और तेजी लाने को कहा. आइसीडीएस के अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत पर्यवेक्षण करने को कहा गया. लघु सीमांत किसानों के लिए एसी व डीसी सोलर पंप पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एडीएम रमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version