प्रगति प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर सौंप दें अधिकारी:

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें विकास योजनाओं के अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर सुपूर्द करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. उक्त बैठक मुख्यमंत्री द्वारा प्रमंडलवार की जा रही समीक्षा के मद्देनजर आयोजित की गयी. तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 5:34 AM

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें विकास योजनाओं के अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर सुपूर्द करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. उक्त बैठक मुख्यमंत्री द्वारा प्रमंडलवार की जा रही समीक्षा के मद्देनजर आयोजित की गयी. तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा बैठक 27 मई को आयोजित की जानी है.

डीएम ने सरकार के सात निश्चय पर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन सुपूर्द करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने जिले के तीन स्थानों पर खोले जाने वाले स्टडी सेंटर के कार्य की प्रगति की जानकारी देने का निर्देश डीइओ को दिया. वही हाई स्कूल व 10+2 विद्यालय से वंचित पंचायतों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में लोक सेवा अधिकार व जनता दरबार के साथ जन शिकायत के सभी मामलों के शीघ्र निष्पादन कर प्रतिवेदन सुपूर्द करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह,एसडीओ लालबाबू सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत सुरेश प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version