अपहृत लड़की एक बच्चे की मां बनने के बाद बरामद
शिवहर : नगर थाना कांड संख्या 242/13 के मामले में पुलिस ने विगत 21 नवंबर 2013 के अपहृत लड़की शिवहर वार्ड 3 निवासी लवली सिंहा को उसके ससुराल तरियानी थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर गांव से वरामद कर लिया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि लड़की अपने प्रेमी रौशन कुमार सिंह के साथ फरार […]
शिवहर : नगर थाना कांड संख्या 242/13 के मामले में पुलिस ने विगत 21 नवंबर 2013 के अपहृत लड़की शिवहर वार्ड 3 निवासी लवली सिंहा को उसके ससुराल तरियानी थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर गांव से वरामद कर लिया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि लड़की अपने प्रेमी रौशन कुमार सिंह के साथ फरार हुई थी.
उसके स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार 18 वर्ष के अधिक उम्र में वह यहां से मुजप्फरपुर प्रेमी के संग गयी. वहां उसने एक मंदिर में शादी की. उसके बाद पति संग दिल्ली चली गयी.
वहां वह एक बच्चे की जब मां बन गयी तो ससुराल बैधनाथपुर में आकर रहने लगी. इसी बीच बुधवार को पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. उसके बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया है. मालूम हो कि लड़की की मां पूनम देवी पति हरिनारायण सिंह के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसका अनुसंधान सअनि मुन्ना कुमार के द्वारा किया जा रहा था. चौंकाने वाली बात है कि इस मामले में अपहरण को लेकर एक व्यक्ति जेल में है जबकि लड़की प्रेमी के साथ दिल्ली में चैन की वंशी बजा रही थी.
चापाकल मरम्मती कार्य जारी: शिवहर. पीएचडी विभाग के द्वारा पिपराही व डुमरी कटसरी,शिवहर में चापाकल का मरम्मती कार्य कराया गया.
पीएचडी के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव व गर्मी को लेकर मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है. मौके पर कनीय अभियंता अनिल कुमार विमल, कुमार अविनाश, नरेश कुमार चौधरी द्वारा कार्य में सहयोग किया जा रहा है.
डॉ राजेश को कर्मश्री अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता: सीतामढ़ी . जिले के प्रमुख फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन को कर्मश्री अवार्ड मिलने पर जिले के चिकित्सकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
प्रसन्नता व्यक्त करनेवालों में लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, आइएपी के डॉ अंजनी कुमार, डॉ आलोक कुमार, रेडक्रॉस के सभापति डॉ एम ठाकुर, सचिव नीरज कुमार गोयनका, रेडक्रॉस के डॉ प्रतिमा आनंद, आशुतोष कुमार, आरोग्या फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ एसके वर्मा, डॉ यशस्वी आलोक, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु समेत अन्य लोग शामिल हैं.