Loading election data...

तीन प्रखंडों में मतदान कल, तैयारी पूरी

सीतामढ़ी : जिले के तीन प्रखंडों क्रमश: रीगा, सुप्पी व बैरगनिया में पंचायत चुनाव को ले छह मई को मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रशासन का विशेष ध्यान बैरगनिया प्रखंड के बूथों पर है. सीमा से सटे होने व नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते बैरगनिया की तमाम बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 4:50 AM

सीतामढ़ी : जिले के तीन प्रखंडों क्रमश: रीगा, सुप्पी व बैरगनिया में पंचायत चुनाव को ले छह मई को मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रशासन का विशेष ध्यान बैरगनिया प्रखंड के बूथों पर है. सीमा से सटे होने व नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते बैरगनिया की तमाम बूथों को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

173 पदों के लिए मतदान : बैरगनिया . प्रखंड की आठ पंचायतों में कुल 173 पदों के लिए मतदान होना है. मतदान में 55721 वोटर शामिल होंगे. प्रत्याशियों की कुल संख्या 674 है. बता दें कि मुखिया व सरपंच के आठ-आठ पदों के लिए क्रमश: 86 व 54 प्रत्याशी तो पंसस के 11 पदों के लिए 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वार्ड सदस्य व पंच के 106-106 पदों के लिए क्रमश: 321 व 108 प्रत्याशी थे. वार्ड सदस्य के 12 व पंच के 55 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.
प्रखंड को आठ जोन में बांटा
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशुतोष आनंद ने बताया कि सभी आठ पंचायतों को आठ जोन में बांट कर बीडीओ व सीओ को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान के दिन 30 पेट्रॉलिंग पार्टी पूरे दिन भर गश्ती करेगी. 30 स्टैटिक दल भी है. बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 150 पुलिस पदाधिकारी, 167 पुलिस बल व 588 होमगार्ड जवान की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
दो मॉडल बूथ : प्रखंड की मुसाचक पंचायत के बूथ नंबर-19 व 20 को मॉडल बूथ बनाया गया है. बीडीओ ने बताया कि सीमा से सटे व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर विशेष नजर रखी जायेगी. पूर्वी चंपारण व नेपाल सीमा से सटे बॉर्डर को मतदान के दिन सील कर दिया जायेगा. प्रेक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों को बूथों पर भेजने के लिए 195 वाहन की व्यवस्था की गयी है.
560 पदों के लिए मतदान : रीगा . प्रखंड के 252 बूथों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड प्रशासन द्वारा बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए मतदान की तैयारी की गयी है. बताया गया है कि 560 पदों के लिए होने वाले मतदान में एक लाख 24 हजार 304 वोटर शामिल होंगे.
147 बूथों पर मतदान : सुप्पी . प्रखंड क्षेत्र में छह मई को 147 बूथों पर मतदान होगा. 333 पदों के लिए 73457 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन वोटरों में तीन तृतीय लिंग के हैं. बता दें कि विभिन्न कारणों से प्रखंड की सभी पंचायतों की बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version