पुपरी : हल्की बारिश व ओलावृष्टि ने नगर क्षेत्र के कई सड़कों की सूरत बदल कर रख दिया है. इन सड़कों पर जल-जमाव व कीचड़ के चलते राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. पुराना अनुमंडल चौक के समीप वाली सड़क का हाल सबसे बदतर है.
हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि दोषपूर्ण नाला निर्माण के चलते यहां पूर्व से ही जल-जमाव था, मंगलवार की रात हुई हल्की बारिश के चलते यहां सड़क पर और अधिक पानी लग गया है. इसी प्रकार लोहिया भवन रोड में हल्की बारिश में ही सड़क पर कीचड़ बन गया है. इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसी प्रकार थाना रोड में एक सड़क की मरम्मत की जा रही है. हाल में ही मिट्टीकरण हुआ था. इसी बीच हल्की बारिश में ही पूरे सड़क पर कीचड़ बन गया है, जिसके चलते इधर से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारों का कहना है कि जब तक मास्टर प्लान के तहत नगर में सड़क व नाला का निर्माण नहीं होता है तब तक यहां के लोगों की परेशानी बनी रहेगी. बताया कि बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को गरमी से कुछ राहत जरूर मिली है, पर आम व लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ है. ओला वृष्टि से फलों को सड़ने की संभावना बढ़ गयी है.