ग्रामीणों ने रंगे हाथ चोर को पकड़ किया पिटाई
शिवहर : नगर स्थित पशु मेला में झांसा देकर लोगों को लुटने वाले चोर मोतिहारी के तुरकौलिया सेमरा टोला निवासी कृष्णा दास को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. वही पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. बताया जाता है कि वह लोगों से पशु क्रय करने आये लोगों से भाई या कुटुंब का रिश्ता बनकर एकांत […]
शिवहर : नगर स्थित पशु मेला में झांसा देकर लोगों को लुटने वाले चोर मोतिहारी के तुरकौलिया सेमरा टोला निवासी कृष्णा दास को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. वही पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
बताया जाता है कि वह लोगों से पशु क्रय करने आये लोगों से भाई या कुटुंब का रिश्ता बनकर एकांत में ले जाता था. वहीं डरा घमकाकर रुपये लूट लेता था. इसमें एक गिरोह सक्रिय है. इसी बीच गुरुवार को रंगेहाथ पकड़ा गया. वह एक व्यक्ति से छह हजार रुपये लूटने का प्रयास कर रहा था.
इसी बीच ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया.जबकि उसका दो साथी बेतिया के विनू छपड़ा निवासी अजय ठाकुर व यमुना ठाकुर भागने में सफल रहा है. थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि पुलिस कार्रवाई जारी है.