14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी कटसरी में मतदान आज, तैयारी पूरी

तैयारी पूरी. डीएम ने कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन का लिया जायजा, मतदान केंद्रों पर चौकसी बढ़ी डुमरी कटसरी : प्रखंड में चतुर्थ चरण का मतदान छह मई को होना है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी […]

तैयारी पूरी. डीएम ने कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन का लिया जायजा, मतदान केंद्रों पर चौकसी बढ़ी

डुमरी कटसरी : प्रखंड में चतुर्थ चरण का मतदान छह मई को होना है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है. यहां कुल 111 मतदान केंद्र बनाये गये है. कुल 525 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जाना है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सैनिक छावनी में तब्दील रहा.
अर्द्धसैनिक बल को मतदान केंद्र के लिए कूच करते देखा गया. वहीं मतदान कर्मियों के बीच भी प्रखंड कार्यालय से मतदान सामग्री देकर उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. नयागांव पूर्वी, नयागांव पश्चिमी व जहांगीरपुर के लिए मनरेगा भवन परिसर में गाड़ियों की व्यवस्था की गयी थी.
वही श्यामपुर,मकसूदपुर कररिया, महम्मदपुर कटसरी व रोहुआ, फुलकाहां के लिए पीएचसी परिसर में वाहन की व्यवस्था की गयी थी. सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान कर्मी उक्त स्थानों से वाहन के द्वारा गंतव्य मतदान केंद्र तक पहुंच रहे थे.
बीइओ मुनेश्वर सिंह ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा पंचायतवार मतपेटी व सामग्री प्राप्त करने के लिए सूचना दे रहे थे. इस दौरान डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. वही मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इधर आरओ अजय कुमार,बीडीओ अरूण कुमार,सीओ मनोज कुमार,बीइओ आमोद कुमार,थानाध्यक्ष पल पल की जानकारी लेते रहे. कोई चुक नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था.
बूथ 102 व 103 पर प्रशासनिक देख रेख में चुनाव कराने की मांग
डुमरी कटसरी. फुलकाहां पंचायत के मुखिया प्रत्याशी वर्षा वसंत ने डीएम को एक आवेदन देकर बूथ संख्या 102 व 103 पर विशेष चौकसी बरतने की मांग की है. कहा कि इस बूथ पर निवर्तमान मुखिया मंसूर आलम द्वारा गड़बड़ी की जा सकती है. उनकी पत्नी फातमा चुनाव मैदान में खड़ी है. उक्त दोनों बूथ निवर्तमान मुखिया के घर के पास है. जहां मतदान करने में कमजोर वर्ग के मतदाता असुरक्षित महसूस करते हैं. यहां बुर्का पहनाकर बोगस वोट किये जाने की संभावना है.
रीगा, बैरगनिया व सुप्पी में मतदान आज: सीतामढ़ी/बैरगनिया/सुप्पी . चौथे चरण में जिले के रीगा, बैरगनिया व सुप्पी प्रखंड में पंचायत चुनाव को ले शुक्रवार को मतदान होना है.
तीनों प्रखंड मुख्यालयों से मतदान सामग्री लेकर मतदान कर्मी गुरुवार को बूथों के लिए रवाना हो गये. बैरगनिया बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष आनंद ने बताया कि कुल 109 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें चलंत बूथ भी शामिल है.
सुबह सात से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. पूर्वी चंपारण से सटी सीमा को सील कर दिया गया है. इधर, डीडीसी ए रहमान, सदर एसडीओ संजय कृष्ण व एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह ने बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष समेत अन्य के साथ बैठक कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. इधर, सुप्पी की निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि सभी पंचायतों को 11 जोन में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुबह सात बत से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां का दूरभाष नंबर 06226-271367 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें