बारिश से लीची, आम व मूंग की फसल को लाभ

बोखड़ा : शनिवार को हुई हल्की बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसान खुश हैं. कारण कि उन्हें गरमी से राहत मिलने के साथ-साथ मूंग, आम व लीची के फलों को लाभ मिला है. किसान मनोहर झा, जगदीश सहनी, विनोद कुमार यादव व उमेश यादव ने बताया कि गेहूं कटनी के बाद भीषण गरमी से मूंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:36 AM

बोखड़ा : शनिवार को हुई हल्की बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसान खुश हैं. कारण कि उन्हें गरमी से राहत मिलने के साथ-साथ मूंग, आम व लीची के फलों को लाभ मिला है.

किसान मनोहर झा, जगदीश सहनी, विनोद कुमार यादव व उमेश यादव ने बताया कि गेहूं कटनी के बाद भीषण गरमी से मूंग की फसल जल रही थी. हल्की बारिश से फसल में बेहतर दाना लगने के साथ ही उसमें 50 फीसदी हरियाली लौट आयेगी. किसान सलाहकार किशोर कुमार ने सोमनाथ झा के खेत में मूंग की फसल की जांच भी की.

Next Article

Exit mobile version