बोखड़ा : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में हुई़ इसमें शिक्षकों ने कहा कि जब तक अपनी मांगों को लेकर चट्टानी एकता का परिचय नहीं देंगे तब तक इसी प्रकार सरकार उदासीन रहेगी़
पंचायत चुनाव के उपरांत स्नातक प्रोन्नति सेवा पुश्त संधारण एवं प्रखंड अंतर्गत शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान यदि नहीं किया जाता है, तो डीइओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा़ बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार के अलावा बाजपट्टी प्रखंड के महासचिव मुकेश कुमार, चंचला कुमारी, विजय सहनी, राम किशोर पासवान, अशोक पासवान, रवि रंजन, अब्दुल कुदूश आिद थे।