विकास को नीतीश का पीएम बनना जरूरी

बैठक में पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर शिवहर : स्थानीय परिसदन में जिला जदयू की बैठक जिला अध्यक्ष कमलेश पांडेय के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान पर बल दिया गया. मौके पर जिला संगठन मंत्री आरती प्रधान ने प्रखंडवार कमिटि बनाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 4:25 AM

बैठक में पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर

शिवहर : स्थानीय परिसदन में जिला जदयू की बैठक जिला अध्यक्ष कमलेश पांडेय के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान पर बल दिया गया. मौके पर जिला संगठन मंत्री आरती प्रधान ने प्रखंडवार कमिटि बनाने पर बल दिया. वही कहा कि नीतीश कुमार पीएम के लिए योग्य हैं. मौके पर जिला प्रवक्ता विजय विकास ने कहा कि देश के सर्वांगिण विकास के लिए नीतीश कुमार का पीएम
बनना जरूरी है. इसके लिए पार्टी द्वारा एक अभियान चलाया जाना चाहिए. वही जिला अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत नीतीश को पीएम बनने से नहीं रोक सकती है. मौके पर रामनाथ पटेल, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद सिंह, विशाल गौरव,शंभू सिंह आिद थे.
पूर्व विधायक पर हमला कराने की हो रही साजिश
जिला सपा कार्यालय में सपा के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी की अध्यक्षता में सपा कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें शिवा गैस एजेंसी की संचालिका सुषमा सौरभ के व्यान पर तिखी प्रतिक्रया व्यक्त की गयी. बैठक में गैस एजेंसी की संचालिका के इस व्यान को बेबूनियाद बताया गया जिसमें उन्होने महंथ हत्या कांड में अपने भाई समीर को साजिश के तहत फंसाने का आरोप पूर्व विधायक अजित कुमार झा पर लगाया है.
सपा नेताओं ने गैस एजेंसी संचालिका के व्यान को खारिज कर दिया. बैठक में कहा गया कि महंथ बृजनारायण दास का पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा से परिवार की तरह संबंध था. ऐसे में उनके हत्या के बाद अपराधी के गिरफतारी हेतु मांग करना कही से भी अनुचित नहीं है. किंतु कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत पूर्व विधायक की छवि खराब करना चाहते हैं. बैठक में गैस संचालिका के व्यान की कड़े शब्दों में निंदा की गयी.
वही कहा गया कि पूर्व विधायक के विरूद्ध आपराधिक हमले की साजिश रची जा रही है. बैठक में पूर्व विधायक को सुरक्षा प्रदान करने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. बैठक में हत्या की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की गयी है. मौके पर प्रेम शंकर पटेल, अजय कुमार साह,वशिष्ट राउत, विनोद ठाकुर, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता,योगेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version