12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान मजिस्ट्रेट भी भांजेंगे लाठियां

तरियानी में पांचवें चरण के चुनाव में एक हजार से अधिक पुलिस बल की बूथों पर तैनाती एसएसबी, एसटीएफ सैफ, बीएमबी के निगहबानी में होगा मतदान शिवहर : जिला प्रशासन ने पांचवे चरण के तरियानी प्रखंड में होने वाले मतदान को चुनौती मानते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. करीब एक हजार के अधिक […]

तरियानी में पांचवें चरण के चुनाव में एक हजार से अधिक पुलिस बल की बूथों पर तैनाती

एसएसबी, एसटीएफ सैफ, बीएमबी के निगहबानी में होगा मतदान
शिवहर : जिला प्रशासन ने पांचवे चरण के तरियानी प्रखंड में होने वाले मतदान को चुनौती मानते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. करीब एक हजार के अधिक पुलिस बल को चुनाव में बूथों पर तैनाती की गयी है. जिसमें बीएमपी, एसएसबी, एसटीएफ, सैफ व जिला पुलिस के जवान शामिल हैं. बूथों पर 588 होमगार्ड के जवान ,40 महिला पुलिस के साथ चौकदार की भी तैनाती बूथों पर की गयी है. उक्त जानकारी डीएम राजकुमार व पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.
मतदान को लेकर कुल 115 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें एक सहायक बूथ भी शामिल है. कहा कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 के अर्न्तगत आने वाले सभी 115 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. पांचवे चरण के मतदान में कुल 56,275 मतदाता चुनावी किस्मत आजमा रहे 579 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनावी समर में जिला परिषद के 14, पंचायत समिति सदस्य के 64, मुखिया के 76, वार्ड के 286, सरपंच के 63 व पंच के 76 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 तरियानी के 89 मतदान केंद्र भवन को नक्सल व 89 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है.
आठ सेक्टर में बांटा गया है जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 तरियानी: मतदान को शांतिपूर्ण सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 के आठों पंचायत को आठ सेक्टर में बांटा है. जहां पांचवे चरण में सुबह 7 बजे से 3 बजे के बीच में मतदान होगा. इस क्षेत्र को 4 जोन व दो सुपर जोन में बांटकर मतदान कराया जा रहा है. पीसीसीपी 32 व 3 रिर्जव लगाया गया है. प्रत्येक पंचायत में तीन वाईक पर 6 जवान गश्ती करेंगे.
कहा कि तरियानी के पांचवे चरण मतदान में सभी मजिस्ट्रेट के हाथ में लाठी रहेगी.जो विधि व्यवस्था संधारण में प्रयोग करेंगे. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार, वरीय उपसमहर्ता अनिल दास,डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी,बीडीओ संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, अरूण कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद, सीओ मनोज कुमार, युगेश दास समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें