Loading election data...

सरकार के खिलाफ कोर्ट में जायेगा पासी समाज

शिवहर : नगर के मुरारी चौक रोड स्थित बगीचा में पासी समाज की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सरकार की दोहरी नीति पर रोष व्यक्त किया गया. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने कहा कि बिहार में करीब एक हजार पासी समाज के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:35 AM

शिवहर : नगर के मुरारी चौक रोड स्थित बगीचा में पासी समाज की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सरकार की दोहरी नीति पर रोष व्यक्त किया गया.

मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने कहा कि बिहार में करीब एक हजार पासी समाज के लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कहा कि सरकार एक ओर 1991 के अधिसूचना का अनुपालन करते ताड़ी बेचने की आजादी की बात करती है. तो दूसरी ओर पासी समाज के लोगों के घर में घुसकर गिरफ्तारी कर रही है. मोतिहारी की हालत इस मामले में सबसे खराब है. वहां पुलिस पासी समाज के लोगों की गिरफ्तारी बेरोक टोक कर रही है. सरकार के इस दोहरी नीति के विरुद्ध पासी समाज के लोग न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे.
वही राज्य भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. कहा कि सरकार ने पासी समाज की उपेक्षा बंद नहीं किया तो चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर वक्ता किशोर चौधरी,नथुनी चौधरी वैद्य जी ने कहा कि सरकार के दोहरी नीति के कारण पासी समाज के लोग बेरोजगारी का दंश झेलने की लाचार हो गये हैं. कई लोगों के साथ भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
कहा कि बेलसंड थाना के कन्सार निवासी जियालाल चौधरी को सरकार की नीति की जानकारी मिली व पासी समाज पर बढ़ते पुलिस दबाव से उनकी हृदय गति रूक गयी है. किंतु करीब मृत्यु के एक माह बाद भी उन्हें सरकारी सहायता मुहैया नहीं कराया गया है.
कहा कि अगर सरकार के रूख में बदलाव नहीं आया तो पासी समाज अगले लोक सभा व विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का खुला विरोध करेगी. मौके पर नरेश चौधरी,महेश चौधरी, कैलाश चौधरी, उदय चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, गणेश चौधरी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version