इस्लाम में महिलाओं को परदे में रहना जरूरी

बैरगनिया : प्रखंड के भकुरहर गांव के ईदगाह में शिशु नबी जलसा का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस जलसा में देश-विदेश से मौलाना आये हुए थे जो अपने विचारों से लोगों को अवगत कराये. मौलाना जर्जिस सेराजी ने मो साहब की बातों व कार्यों की विस्तार से व्याख्या की और कहा कि इसलाम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:28 AM

बैरगनिया : प्रखंड के भकुरहर गांव के ईदगाह में शिशु नबी जलसा का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस जलसा में देश-विदेश से मौलाना आये हुए थे जो अपने विचारों से लोगों को अवगत कराये. मौलाना जर्जिस सेराजी ने मो साहब की बातों व कार्यों की विस्तार से व्याख्या की और कहा कि इसलाम में महिलाओं को परदे में रहना जरूरी है. कार्यक्रम में मौलाना अरशद करीम मदनी, आशिफ तनवीर, मौलाना जलालुद्दीन कासिमी, मौलाना सलाउल्लाह मदनी, मौलाना अब्दुल गफ्फार बनारसी, मौलाना अब्दुल दलाम सल्फी व मौलाना आसुब सल्बी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर विधायक अमित कुमार टुन्ना, नगर परिषद के सभापति मो वशीर अंसारी व बीडीओ आशुतोष आनंद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version