बाइक दुर्घटना में तीन जख्मी

पुपरी : थाना क्षेत्र के पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ पर झझिहट गांव के समीप गुरूवार की दो पहर बाइक दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये़ जख्मी रीगा थाना क्षेत्र के सोनरहिया गांव निवासी गंगा देवी, झझिहट गांव निवासी मो सद्दाम इलाही व उनके बहनोई को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:29 AM

पुपरी : थाना क्षेत्र के पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ पर झझिहट गांव के समीप गुरूवार की दो पहर बाइक दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये़ जख्मी रीगा थाना क्षेत्र के सोनरहिया गांव निवासी गंगा देवी, झझिहट गांव निवासी मो सद्दाम इलाही व उनके बहनोई को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंगा देवी व सद्दाम के बहनोई को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया गया़

Next Article

Exit mobile version