profilePicture

मतगणनाकर्मियों को मिला प्रशिक्षण

शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान डीएम राजकुमार ने भी मतगणना कर्मियों को आवश्यक दिश निर्देश दिया. प्रशिक्षण डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी ने दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:10 AM

शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान डीएम राजकुमार ने भी मतगणना कर्मियों को आवश्यक दिश निर्देश दिया. प्रशिक्षण डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी ने दिया.

बताया गया कि जिले में मतगणना कार्य को पूरा कराने के लिए 100 गणना पर्यवेक्षक व 500 गणना सहायक की नियुक्ति की गयी है. अगामी 17 मई को सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक होगा. एक टेबुल पर एक पर्यवेक्षक व पांच गणना सहायक होंगे. प्रशिक्षण में वैध व अवैध मतपत्रों की पहचान पर भी चर्चा की गयी.
इस संबंध में मतगणना कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद,डीसीएलआर अनिल कुमार सिंहा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version