दोस्तों व रिश्तेदारों से होगा मुकाबला

पुपरी : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला शुक्रवार को थम जाएगा़ इस चुनाव में खास बात यह है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्य व दुख-सुख में साथ निभाने वाले दोस्त-मित्र भी आमने-सामने चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. प्रखंड के बलहा मकसूदन पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 12:30 AM

पुपरी : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला शुक्रवार को थम जाएगा़ इस चुनाव में खास बात यह है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्य व दुख-सुख में साथ निभाने वाले दोस्त-मित्र भी आमने-सामने चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. प्रखंड के बलहा मकसूदन पंचायत में ननद नीरा देवी व भाभी मंजू देवी आमने सामने चुनाव लड़ रही है़ वहीं इसी पंचायत से देवरानी-जेठानी क्रमश: मरियम खातून व जमैदा खातून आमने-सामने चुनाव लड़ रही है़

रामनगर बेदौल पंचायत में दो चचेरे भाई शंकर राय व श्याम राय मुखिया पद पर आमने-सामने चुनाव मैदान में हैं. झझिहट पंचायत में भी सास-बहू क्रमश: राजकुमारी गुप्ता व रूना कुमारी मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही हैं. राजकुमारी देवी निवर्तमान मुखिया हैं. इनके एक अन्य प्रतिद्वंदियों में चेचेरी बहू भी शामिल है़

Next Article

Exit mobile version