प्रशासन की थी विशेष चौकसी प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र

आजाद हिंद फौज के संस्थापक के पिता तरियानी छपड़ा से मुखिया निर्वाचित शिवहर : जिले के तरियानी छपड़ा पंचायत से 2673 मत प्राप्त कर मुखिया पद पर श्यामबाबू सिंह निर्वाचित घोषित किये गये है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा देवी को 1814 मत के अंतर से पराजित किया है. विजेता प्रत्याशी आजाद हिंद फौज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 5:03 AM

आजाद हिंद फौज के संस्थापक के पिता तरियानी छपड़ा से मुखिया निर्वाचित

शिवहर : जिले के तरियानी छपड़ा पंचायत से 2673 मत प्राप्त कर मुखिया पद पर श्यामबाबू सिंह निर्वाचित घोषित किये गये है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा देवी को 1814 मत के अंतर से पराजित किया है. विजेता प्रत्याशी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नितेश सिंह का पिता है. ज्योंहि छपड़ा की मतगणना शुरू हुई लोग परिणाम जानने के लिए मीडिया कर्मी से पूछताछ करते आये. जिले के लोग उत्सुक थे कि छपड़ा का चुनाव परिणाम क्या होगा.
कारण कि वहां दो बाहुबली के बीच मुकाबला था. अब तक वहां अखिलेश सिंह के परिवार के लोग व पत्नी मुखिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. यहां के चुनाव पर प्रशासन की भी नजर थी. इस पंचायत से सरपंच पद पर 1787 वोट प्राप्त कर अमित कुमार सिंह विजयी रहे है. जबकि 907 वोट प्राप्त का शिव शंकर सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 17 से 861 मत प्राप्त कर मुन्नी सिंह विजयी रहे. जबकि क्षेत्र 16 से 675 मत प्राप्त कर पंकज कुमार सिंह विजयी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version