मोहम्मद साहब के मार्ग को अपनाने का संकल्प
शिवहरः पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान सूबे के बेहतरी की दुआ की गयी और नारे भी लगाये गये. जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि मोहम्मद साहब हमेशा सच बोलते थे और गरीबों का खास ख्याल रखते थे. मोहम्मद साहब ने […]
शिवहरः पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान सूबे के बेहतरी की दुआ की गयी और नारे भी लगाये गये. जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि मोहम्मद साहब हमेशा सच बोलते थे और गरीबों का खास ख्याल रखते थे. मोहम्मद साहब ने अमन, शांति, भाईचारा व मुहब्बत का पैगाम दिया था.
जुलूस में मौलाना इसमाइल कादिरी, मुफ्ती अहमद हुसैन नाजा, सफी अहमद, मो जफीर आलम, मो युसूफ खान, मो जूही व अहमद रेजा समेत अन्य शामिल थे. इधर, पिपराही प्रखंड के छतौना व मीनापुर समेत अन्य गांवों से जुलूस निकाला गया. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो जफीर आलम अंसारी ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर हर साल जलासा का आयोजन किया जाता है और उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया जाता है.
जुलूस के दौरान मीनापुर बलहा में विवाद उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते हीं डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह, एसडीओ मो वारिस खान के साथ हीं स्थानीय बीडीओ व थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर विवाद का निबटारा कर दिया.